Bokaro News : चंद्रपुरा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर युवक की मौत
Bokaro News : युवक को सुबह देखा गया था ऑटो स्टैंड पर
Bokaro News : चंद्रपुरा स्टेशन में बुधवार की सुबह 7.15 बजे रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि इस ट्रेन का ठहराव चंद्रपुरा स्टेशन पर नहीं है. ट्रेन जब प्लेटफार्म नंबर दो से गुजर रही थी, तभी पोल सी 16/40 के समीप 25 वर्षीय युवक उसकी चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. चंद्रपुरा रेल थाना प्रभारी सत्यदेव राम ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. मृतक ब्लू शर्ट, ब्लू जैकेट, ब्लू पैंट व ब्लैक कलर का ऊनी टोपी पहना हुआ था. रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में रेल थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. युवक को सुबह ऑटो स्टैंड पर देखा गया था. रेल पुलिस उसकी पहचान कराने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है