डोभा में डूब कर युवक की मौत

चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरिलागोड़ा गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 1:06 AM

बोकारो.

चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरिलागोड़ा गांव में रविवार को एक डोभा में डूब जाने से विजय महतो (23 वर्ष) की मौत हो गई. घटना सुबह करीब 8.30 बजे की है. युवक अपने खेत में पानी पटाने के लिए उक्त डोभा से पानी निकाल रहा था. दरअसल यह डोभा 2018-19 में मनरेगा के तहत प्रस्तावित कुआं था, जिसका निर्माण अभी भी अधूरा है. अगल-बगल का मिट्टी धंसने के कारण उक्त कुआं डोभा जैसा बन गया है. इसी के मुंडेर के ईंट पर पैर रखकर युवक पानी निकाल रहा था कि अचानक से ईंट खिसक गयी. युवक अनियंत्रित होकर कुआं के अंदर जा गिरा. गिरने के दौरान उसके सिर पर चोट लगी, जिससे वह बेहोश हो गया और पानी में डूब गया. काफी देर के बाद पड़ोस के खेत में काम कर रहे एक ग्रामीण ने देखा तो हो-हल्ला किया. आसपास के ग्रामीणों को बुलाया. युवक को बाहर निकालने के बाद परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के सहयोग से युवक को बीजीएच लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलने के बाद सेक्टर-4 पुलिस बीजीएच पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version