कोनार नदी में डूबने से युवक की मौत, मछुआरों ने दो को बचाया

बोकारो थर्मल की निशन हाट कॉलोनी का रहने वाला था मृतक, कॉलोनी के ही दो युवकों के साथ नहाने गया था कोनार नदी

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 12:41 AM

बोकारो थर्मल की निशन हाट कॉलोनी का रहने वाला था मृतककॉलोनी के ही दो युवकों के साथ नहाने गया था कोनार नदी

खेतको के गोताखोरों ने एक घंटे बाद नदी से निकाला शव

बोकारो थर्मल.

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत डीवीसी ओवरब्रिज के नीचे कोनार नदी में गुरुवार को अपराह्न करीब चार बजे नहाने के क्रम में डूबने से निशन हाट कॉलोनी निवासी गणेश राम के पुत्र राकेश कुमार (28) की मौत हो गयी. वहीं उसके दो अन्य साथियों को नदी में मछली पकड़ रहे लोगों ने बचा लिया. घटना के बाद कॉलोनी में मातम है.

कैसे हुई घटना :

बताया जाता है कि भीषण गर्मी व उमस के कारण निशन हाट कॉलोनी के गणेश राम का पुत्र राकेश कुमार, डीवीसीकर्मी भादो उरांव के विष्णु उरांव व निक्कू यादव नहाने डीवीसी ओवरब्रिज के नीचे कोनार नदी गये थे. नहाने के दौरान राकेश करीब 12 फीट गहरे पानी में चला गया. इससे वह डूबने लगा. उसे डूबता देख विष्णु व निक्कू यादव पानी में कूदा, लेकिन राकेश को नहीं बचा पाये. इस दौरान विष्णु व निक्कू भी डूबने लगा. यह देख वहां मछली पकड़ रहे मछुआरों ने दोनों को बचाया. इसके बाद राकेश के घरवालों को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर कॉलोनी व आसपास के लोग कोनार नदी पहुंची. बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, अनि बिरेंद्र हांसदा, धनंजय सिंह, मनोज कुमार सिंह, गोविंदपुर सी पंचायत के मुखिया बबलू सिंह, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, राजेश सिंह आदि पहुंचे.

इंस्पेक्टर ने खेतकों के गोताखोरोंं को बुलाया :

इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने पेटरवार के खेतको से गोताखोरों से संपर्क कर उन्हें तत्काल घटनास्थल बुलाया. खेतको से गोताखोरों की टीम के कप्तान मो सरमद अंसारी के नेतृत्व मेंं जिबरैल अली, अनिल रविदास, कमरुल जमा, हैदर अंसारी, झमन सिंह, क्यामुद्दीन आदि पहुंचे और नदी में एक घंटे की मशक्कत के बाद शाम छह बजे राकेश के शव को निकाला. डीवीसी हॉस्पिटल ले जाने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. राकेश की मां का पहले निधन हो चुका है. इधर, बेटे की मौत पर राकेश के पिता गणेश राम सदमे में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version