पेटरवार थाना हाजत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पूछताछ के लिए शनिवार को घर से ज्ञान करमाली को उठा कर ले गयी थी पुलिस, अंगवाली की रहनेवाली एक बच्ची के मौत मामले में लिया था हिरासत में

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 12:10 AM

पेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र स्थित अंगवाली की रहनेवाली एक बच्ची के मौत मामले में हिरासत में लिये गये युवक ज्ञान करमाली की मौत पेटरवार थाना हाजत में हो गयी. इस बात की जानकारी जब युवक के गांववालों को हुई, तो उनका आक्रोश फूट पड़ा. अंगवाली निवासी युवक के परिजन और सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष पेटरवार थाना पहुंच गये. ज्ञान की मां पार्वती देवी ने अपने बेटे की हत्या का आरोप पेटरवार थाना पुलिस पर लगाया. ग्रामीण भी पुलिस पर युवक की हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी को थाने के अंदर नहीं जाने दिया गया. मीडिया को भी रोका गया. किसी भी संभावित घटना से निपटने के लिए थाना परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. आरोपित ज्ञान करमाली को चार दिन पूर्व शनिवार को पेटरवार थाना पुलिस ने शक के आधार पर अंगवाली गांव से हिरासत में लिया था. ज्ञात हो कि अंगवाली निवासी राजन कुमार की नौ वर्षीया बेटी नैना कुमारी का शव पिछरी स्थित तेनु बोकारो नहर में मिला था. बच्ची तीन दिनों से गायब थी. इसी मामले में पूछताछ के लिए युवक को थाना लाया गया था. परिजनों ने कहा कि ज्ञान करमाली किडनैपिंग का आरोपी था, तो पुलिस ने पूछताछ के बाद 24 घंटे के अंदर न्यायालय में क्यों नहीं प्रस्तुत किया. मृतक की मां ने कहा : जिस प्रकार ज्ञान करमाली को घर से जिंदा पुलिस ले गयी थी, उसी प्रकार वह जिंदा चाहिए. उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके बेटे की हत्या की है.

पेटरवार स्थित वन विभाग के कार्यालय में हुई वार्ता :

पेटरवार स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार, बेरमो के पुलिस उपाधीक्षक वशिष्ठ नारायण सिंह, अंचल अधिकारी अशोक राम, बीडीओ संतोष कुमार की मौजूदगी में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, मनोज विश्वकर्मा, सूरज करमाली, घलटू करमाली, सोहन करमाली, बहाली करमाली, विजय करमाली, जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि रितेश सिन्हा, संटू सिंह ने वार्ता की. ज्ञान करमाली की पत्नी नीतू देवी ने उपायुक्त के नाम एक आवेदन लिख कर बेरमो एसडीएम को सौंपा. पत्र में सात सूत्री मांग शामिल थी. कई घंटे तक चली वार्ता में शव के अंतिम संस्कार के लिए तत्काल एक लाख रुपये नीतू देवी को दिया गया. साथ ही, सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक की विधवा को सरकारी लाभ देने की बात कही गयी. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की सुविधा भी उपलब्ध कराने की बात हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version