संतोष कुमार, चास, देश के आजादी के एक साल बाद से चास महावीर चौक स्थित श्रीश्री सार्वजनिक हनुमान मंदिर के परिसर में रामनवमी पर्व का आयोजन किया जा रहा है. यह अखाड़ा चास-बोकारो का सबसे पुराना अखाड़ा में से एक है. वर्ष 1948 से श्री श्री सार्वजनिक हनुमान मंदिर महावीर चौक नवयुवक दल की ओर से जुलूस निकाला जाता है साथ ही पारंपरिक हथियार खेल का आयोजन किया जाता रहा है. इसको लेकर खिलाड़ी तैयारी में लग गए है. महावीर चौक पर हनुमान मंदिर की स्थापना के बाद से ही बड़े पैमाने पर जुलूस का आयोजन किया जाता रहा है. यहां पारंपरिक लाठी खेल का प्रदर्शन भी किया जाता है. वहीं शोभायात्रा निकाली जाती है, जो महावीर चौक से पुराना बाजार, चेक पोस्ट, बाइपास ,धर्मशाला चौक होते हुए महावीर चौक पहुंचती है. इस वर्ष कमेटी की ओर से विशेष आयोजन का निर्णय लिया गया है. रामनवमी के शोभा यात्रा में छउ नृत्य के माध्यम से कलाकार झारखंड की संस्कृति को दिखायेंगे साथ ही राम दरबार, शिव परिवार व राधा-कृष्ण की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र बनेगा. जुलूस में बच्चे सांस्कृतिक नृत्य करते हुए शामिल होंगे. आयोजन समिति के सदस्य बंकू बिहारी सिंह , जगन्नाथ बाउरी, हनुमान पिलानिया सहित अन्य ने बताया कि जुलूस की तैयारी में कमेटी के सदस्य लगे हुए हैं. सभी के सहयोग से शांति पूर्ण तरीके से जुलूस निकाला जायेगा.
नवयुवक दल 1948 से निकाल रहा है रामनवमी का जुलूस
चास महावीर चौक स्थित श्री श्री सार्वजनिक हनुमान मंदिर में जुटते है हजारों श्रद्धालु
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement