नवयुवक दल 1948 से निकाल रहा है रामनवमी का जुलूस

चास महावीर चौक स्थित श्री श्री सार्वजनिक हनुमान मंदिर में जुटते है हजारों श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:41 PM

संतोष कुमार, चास, देश के आजादी के एक साल बाद से चास महावीर चौक स्थित श्रीश्री सार्वजनिक हनुमान मंदिर के परिसर में रामनवमी पर्व का आयोजन किया जा रहा है. यह अखाड़ा चास-बोकारो का सबसे पुराना अखाड़ा में से एक है. वर्ष 1948 से श्री श्री सार्वजनिक हनुमान मंदिर महावीर चौक नवयुवक दल की ओर से जुलूस निकाला जाता है साथ ही पारंपरिक हथियार खेल का आयोजन किया जाता रहा है. इसको लेकर खिलाड़ी तैयारी में लग गए है. महावीर चौक पर हनुमान मंदिर की स्थापना के बाद से ही बड़े पैमाने पर जुलूस का आयोजन किया जाता रहा है. यहां पारंपरिक लाठी खेल का प्रदर्शन भी किया जाता है. वहीं शोभायात्रा निकाली जाती है, जो महावीर चौक से पुराना बाजार, चेक पोस्ट, बाइपास ,धर्मशाला चौक होते हुए महावीर चौक पहुंचती है. इस वर्ष कमेटी की ओर से विशेष आयोजन का निर्णय लिया गया है. रामनवमी के शोभा यात्रा में छउ नृत्य के माध्यम से कलाकार झारखंड की संस्कृति को दिखायेंगे साथ ही राम दरबार, शिव परिवार व राधा-कृष्ण की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र बनेगा. जुलूस में बच्चे सांस्कृतिक नृत्य करते हुए शामिल होंगे. आयोजन समिति के सदस्य बंकू बिहारी सिंह , जगन्नाथ बाउरी, हनुमान पिलानिया सहित अन्य ने बताया कि जुलूस की तैयारी में कमेटी के सदस्य लगे हुए हैं. सभी के सहयोग से शांति पूर्ण तरीके से जुलूस निकाला जायेगा.

कमेटी में ये हैं शामिल :

रामनवमी में शांति पूर्ण व बेहतर जुलूस निकालने के लिए नव युवक दल के सदस्यों ने बैठक कर कमेटी का गठन किया है. कमेटी में सदस्य नेपाल प्रमाणिक, बिनोद कुमार चौधरी, पतित पावन सिंह, महावीर मोदक, राजू मोदक, बिशु मोदक, मृत्युंजय दे, राणा प्रमाणिक, हनुमान पिलानिया, प्रेम जायसवाल, शिबू मोदक, बंकूबिहारी सिंह, जगन्नाथ बाउरी, मधुसूदन बाउरी, मनोज जायसवाल, कमल मोदक, चित्तो मोदक, गणेश रजक, शिवदास प्रमाणिक, गणेश रजक सहित अन्य सदस्य शामिल है.

Next Article

Exit mobile version