14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसमार के हिसीम में छत से गिरकर जख्मी युवक की मौत

चार दिनों के इलाज के बाद रिम्स में तोड़ा दम, जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक

कसमार. कसमार थाना क्षेत्र के हिसीम निवासी उमेश कुमार महतो के इकलौता पुत्र विक्रम महतो (30 वर्ष) की सोमवार की सुबह इलाज के दौरान रिम्स, रांची में मौत हो गयी. 26 जुलाई को छत से गिरकर जख्मी हो जाने पर उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था. इकलौता पुत्र को खोकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की मां अर्चना देवी के अनुसार, 26 जुलाई की रात को बिजली बाधित रहने के कारण विक्रम अपने घर की छत पर सोया था. आधी रात को अचानक बारिश होने से वह हड़बड़ाकर उठा और छत से नीचे उतरने लगा. इसी क्रम में रात के अंधेरे में रेलिंग नहीं होने के कारण वह छत से फिसलकर नीचे गिर गया. आवाज सुनकर जब वह बाहर निकली तो देखा कि पुत्र नीचे गिरकर जख्मी अवस्था में पड़ा था. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी तथा नाक-मुंह से लगातार खून बह रहा था. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटे और युवक को रिम्स में भर्ती कराया, जहां वह चार दिनों तक आईसीयू व वेंटिलेशन में था. इसी क्रम में सोमवार की सुबह चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि पांच साल पहले ही युवक की शादी हुई थी. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. तीन वर्षीय पुत्री वेदिका कुमारी व दो वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार. पत्नी घटना के बाद से लगातार बेहोश हो रही है. मृतक विक्रम की पत्नी गोला प्रखंड के बरगा स्थित सरकारी स्कूल में अनुबंध पर कंप्यूटर टीचर व मां सहायक अध्यापक है. इधर, स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व जिप सदस्य जगदीश महतो, स्थानीय मुखिया बबीता देवी, पंसस जगेश्वर मुर्मू, फणिंद्र कुमार मुंड़ा, सुनील कुमार महतो, मनोज कुमार महतो, सरोज महतो, सोमर महतो, दिलीप महतो, कालीचरण महतो, दुर्गा महतो, चंद्रकिशोर महतो, संदीप शर्मा आदि ने गहरा शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें