मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, प्राथमिकी दर्ज

हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ सी की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 12:19 AM

बोकारो. हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ सी में सोमवार की रात को बकाया पैसे की मांग को लेकर आपसी मारपीट में ज्योति लाल चौधरी (34 वर्ष) नामक युवक जख्मी हो गया. ज्योति लाल चौधरी को घायलावस्था में बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोमवार को ही देर रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. ज्योति लाल सेक्टर-ए स्ट्रीट तीन आवास संख्या 641 निवासी श्याम लाल चौधरी का पुत्र है. इस संबंध में मंगलवार को हरला थाना में मृतक के पिता श्री चौधरी ने एक मामला दर्ज कराया है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप नागेंद्र कुमार, राजेश कुमार व अन्य पर लगाया है. सभी आरोपी घटना के बाद से ही फरार हैं. परिजनों ने बताया कि ज्योति लाल चौधरी अपने बकाया रुपये आरोपी नागेंद्र कुमार के आवास पर मांगने गया था. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ. मारपीट में ज्योति लाल चौधरी घायल हुआ और रात अस्पताल में मौत हो गई. हरला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने दावा किया है कि 24 घंटे के अंदर सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे सभी को चिन्हित कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version