कसमार में युवक की हत्या, सुबह मिली अंगुली, शाम में मिला शव
कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत चट्टी गांव निवासी नागर दे के लापता पुत्र अमित कुमार दे (25 वर्ष) का शव गुरुवार की शाम को गांव से लगभग छह किमी दूर कसमार-पेटरवार सीमा पर बेमरोटांड़ की एक पुलिया से बरामद हुआ. हत्या धारदार हथियार से की गयी है.
कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत चट्टी गांव निवासी नागर दे के लापता पुत्र अमित कुमार दे (25 वर्ष) का शव गुरुवार की शाम को गांव से लगभग छह किमी दूर कसमार-पेटरवार सीमा पर बेमरोटांड़ की एक पुलिया से बरामद हुआ. हत्या धारदार हथियार से की गयी है. गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों में वार के कई निशान थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार गांव के पास फार्म टांड़ मैदान में गुरुवार की अहले सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने कटी हुई एक अंगुली देखी थी. सामने में ही काफी खून के निशान थे और थोड़ी दूर
झाड़ियों में एक बाइक पड़ी हुई थी. ग्रामीणों की सूचना पर कसमार थाना
की पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की. पता चला कि बाइक अमित कुमार दे की है. पास में उसकी चप्पल भी पड़ी थी.
अमित के बड़े भाई अजीत कुमार दे ने पुलिस को बताया कि अंगुली अमित की ही है. उन्होंने आशंका जतायी थी कि उसकी हत्या कर शव को कहीं छुपा दिया गया है. अमित बुधवार शाम करीब सात बजे घर से अपनी टीवीएस बाइक (जेएच 09 एफ 7305) से निकला था. शाम सात बज कर 56 मिनट पर मोबाइल से उससे काम के सिलसिले में कुछ बातें भी हुई थी.
रात नौ बजे तक वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की. उसके मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हुआ. इसके बाद रात में ही कसमार थाना को सूचना दी गयी थी. मामले की सूचना मिलने पर बेरमो एसडीपीओ अंजनी अंजन भी पहुंचे और अपने स्तर से छानबीन करते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया था.
साल भर पहले ही हुई थी शादी : इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. साल भर पहले ही अमित की शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है. अमित और उसका भाई अजीत वाल पुट्टी का काम करते थे. ग्रामीणों का कहना है कि अमित मिलनसार लड़का था.
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग : इधर, गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो ने एसपी चंदन झा से फोन पर बात की और अमित के हत्यारों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि इतनी बेरहमी से हत्या करने वालों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाये.