मुंबई से बोकारो आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, सिविल सर्जन ऑफिस के पीछे झोपड़पट्टी के एक घर में रह रहे थे कई लोग

बोकारो : झारखंड के बोकारो जिला में सिविल सर्जन कार्यालय के पीछे स्थित झोपड़पट्टी से एक युवक में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. 35 साल के इस युवक को बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में बने कोविड19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. उसके पूरे परिवार को कोरेंटिन सेंटर में भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2020 1:13 PM

बोकारो : झारखंड के बोकारो जिला में सिविल सर्जन कार्यालय के पीछे स्थित झोपड़पट्टी से एक युवक में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. 35 साल के इस युवक को बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में बने कोविड19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. उसके पूरे परिवार को कोरेंटिन सेंटर में भेज दिया गया है.

झोपड़पट्टी में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के पाये जाने से कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है. जानकारी के मुताबिक, पॉजिटिव मरीज रेड जोन मुंबई से बोकारो आया हुआ था. बस्ती में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पाये जाने से पूरे झोपड़पट्टी के लोगों में दहशत का माहौल है. बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के मिलने की पुष्टि की है.

सिविल सर्जन ने बताया कि मरीज 11 जून को मुंबई से आया था. बिना किसी सूचना के वह झोपड़पट्टी में रह रहा था. तबीयत बिगड़ी, तो उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां ट्रूनेट मशीन में जांच हुई, तो उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद इसका सैंपल लेकर धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया.

Also Read: बोकारो जिला में नहीं है एक भी वैध घाट, फिर भी प्रतिमाह चार हजार ट्रैक्टर बालू की हो रही आपूर्ति

धनबाद से उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट आयी, तो उसमें इस जानलेवा विषाणु का संक्रमण पाया गया. इसके बाद उसे कोविड19 अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों को कोरेंटिन सेंटर भेज दिया गया है. झोपड़पट्टी में रहने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग शुरू की जायेगी. इतना ही नहीं, पूरे इलाके को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी.

झोपड़पट्टी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, मरीज अपने परिवार के साथ एक ही कमरे में रहता था और इस बीच उसके पिता सभी लोगों से मिलते-जुलते रहे. युवक भी इधर-उधर घूम रहा था. इसलिए जिला प्रशासन की चिंता और बढ़ गयी है. यही वजह है कि पूरे इलाके को सैनिटाइज करने की तैयारी चल रही है.

Also Read: Jharkhand Updates, Unlock 1.0 : ऑनलाइन शॉपिंग, मॉर्निंग वॉक की मिली छूट, 1 जुलाई से मिल सकती है और राहत, पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें…

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version