बोकारो. रोटरी क्लब चास की ओर से शुक्रवार को पीपीएच कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ राधाकृष्णन बीएड महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. डॉ एसपी वर्मा और डॉ निशांत कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को नियमित व निरंतर स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया. डॉ वर्मा ने कहा कि छात्रों को युवा अवस्था में खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. डॉ वर्मा ने जंक फूड खाने से बचने की सलाह छात्रों को दी. उन्होंने फलों का उपयोग अधिक से अधिक करने की सलाह दी. महाविद्यालय के सचिव विनय सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया. अध्यक्ष पूजा वैद ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए नियमित स्वास्थ्य की जांच बेहद आवश्यक है. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ गायत्री कुमारी ने कहा कि आधुनिक युग में बाहर खाने का प्रचलन बढ़ गया है, जिसके कारण बीमारियां बढ़ गयी है. चास रोटरी की सचिव डिंपल कौर ने कहा कि रोटरी ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जाता है. शिविर में मुकेश अग्रवाल, धनेश बंका, माधुरी सिंह, नरेंद्र सिंह, अर्चना सिंह, प्रेम शंकर, सुबिनय डे, नवकांत कुमार, डॉ चायना डे, महाविद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है