9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा मानसिक व शारीरिक परेशानियों को परिवार के साथ बांटे : एसीएमओ

सदर अस्पताल सभागार में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन, हर मामलों पर खुलकर चर्चा करने को कहा गया.

बोकारो. कैंप दो स्थित सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को युवा मैत्री केंद्र की ओर से अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉ एचके मिश्र, सदर डीएस डॉ अरविंद कुमार, आयुष चिकित्सक डॉ अरविंद, काउंसलर आभा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. डॉ मिश्र ने कहा कि बदलते समय के साथ युवाओं के समक्ष कई समस्या उत्पन्न हो गयी है. शारीरिक के साथ मानसिक परेशानी भी कम नहीं है. अपनी मानसिक व शारीरिक परेशानियों को युवा अपने परिवार के साथ बांटे. निश्चित रूप से हल निकलेगा. जरूरत के अनुसार युवा मैत्री केंद्र से भी संपर्क कर सकते है.

मोबाइल की लत के कारण अवसाद के लक्षण बढ़े : डॉ अरविंद

डीएस डॉ अरविंद ने कहा कि मानसिक अवसाद युवाओं में बढ़ा है. मुख्य वजह मोबाइल की लत है. मोबाइल के लत से छुटकारा पाना भी आसान है. बस हर दिन आधा से एक घंटे तक मोबाइल से दूर रहने प्रयास के साथ एक संकल्प की जरूरत है. मोबाइल जब भी देखे. उससे अच्छी सामग्री को ग्रहण करें. अनचाहे साइट्स को कभी भी क्लिक नहीं करें. इससे खुद परेशानियों में घिरेंगे और घरवालों को भी परेशानी होगी. माता-पिता व भाई-बहन से कुछ भी छिपाये नहीं. हर मामले पर खुलकर चर्चा करें. हर समस्या का समाधान हम बतायेंगे. मौके पर डॉ राजश्री रानी, आइसीटीसी एलटी मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें