झुमरा पहाड़ सहित पांच गांंव के युवा लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए लोगों को कर रहे जागरूक
झुमरा पहाड़ और आसपास के क्षेत्र के युवा लोगों को लॉकडाउन के प्रति जागरूक करने के लिए बाइक पर लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं. गोमिया प्रखंड के पंचमो पंचायत के पांच गांव झुमरा पहाड़, सिमराबेड़ा, बलथरवा, सुवरकटवा और अमन पहाड़ युवा लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. सभी जगहों पर ग्रामीणों ने शपथ ली कि ना तो हम एक दूसरे गांव में जायेंगे, ना ही किसी को अपने गांव में आने देंगे.
नागेश्वर
गोमिया : झुमरा पहाड़ और आसपास के क्षेत्र के युवा लोगों को लॉकडाउन के प्रति जागरूक करने के लिए बाइक पर लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं. गोमिया प्रखंड के पंचमो पंचायत के पांच गांव झुमरा पहाड़, सिमराबेड़ा, बलथरवा, सुवरकटवा और अमन पहाड़ युवा लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. सभी जगहों पर ग्रामीणों ने शपथ ली कि ना तो हम एक दूसरे गांव में जायेंगे, ना ही किसी को अपने गांव में आने देंगे. अपना जीवन बचायेंगे, लॉकडाउन को सफल बनायेंगे.
Also Read: झारखंड में Coronavirus Epicenter बन सकता है रांची का हिंदपीढ़ी
युवाओं द्वारा ग्रामीणों से सामाजिक दूरी बनाये रखने की भी अपील की जा रही है. ज्ञात हो कि कोरोनावायरस पर नियंत्रण के लिए सरकार के द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है, तब से दूसरे प्रदेशों में रोजगार से जुड़े लोग अपने-अपने घर लौटे हैं. इसलिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने घरों में रहे.
ऐसे में अगर बाहर से आये किसी शख्स में कोरोना के लक्षण दिखायी देते हैं तो प्रशासन से संपर्क कर इलाज कराया जायेगा. कई जगहों पर ग्रामीणों ने बैरिकेटिंग लगाकर रास्ता रोक दिया है. वहां कुछ युवा निगरानी भी कर रहे हैं कि कोई बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश न करे.