रोटरी बोकारो, चास व मिडटाउन कपल्स की हुई जोन मीटिंग

आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:21 AM

प्रतिनिधि, बोकारो.

रोटरी बोकारो, रोटरी चास, रोटरी मिडटाउन कपल्स की बुधवार को नया मोड़ वेस्टीन हॉल में 2024-25 की ज़ोन मीटिंग की गयी. नेतृत्व रोटरी जिला 3250 ,जोन 6 के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन साजन कपूर ने किया. वक्ता के रूप में रोटरी इंटरनेशनल जिला 3250 के डीजी 2024-25 बिपिन चाचान और क्षेत्रीय निदेशक डॉ राजेश इंदर सिंह और डिस्ट्रिक्ट लर्निंग फेसीलिटेटर पीडीजी संजीव ठाकुर उपस्थित थे. बैठक आरआइ जिले 3250 को मजबूत करने के सामान्य उद्देश्य और लक्ष्य के लिए जिला टीम के सदस्यों, क्लब लीडरों और क्षेत्रीय अध्यक्षों के बीच सह-संचालन और समन्वय के लिए किया गया है. इस कार्यक्रम में आने वाले साल में रोटरी क्लब को सुचारू रूप से चलाने के लिए क्लब अध्यक्षों, सचिवों और अन्य लीडर्स के बीच विस्तृत चर्चा हुई और जानकारी दी गयी. वहीं, क्षेत्रीय अध्यक्षों और जिला 3250 टीम के सदस्यों को भी उनकी जिम्मेदारियों और अपेक्षित कार्य को पूरी लगन और ईमानदारी से निभाने के लिए बातचीत हुई. मौके पर रोटरी बोकारो के महेश गुप्ता, सचिव हरदीप सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप रे, रोटरी चास के विनोद चोपड़ा, मुकेश अग्रवाल , धनेश बंका, बोकारो मिडटाउन कपल्स के रंजन गुप्ता, पुनीत जोहर, राजा सुभाष जैन, रोटरियन पूजा तनेजा बैद , निरुपमा सिंह, चंद्रिमा रे, अमिषा अग्रवाल, मिनी स्टीफन कपूर, संजय बैद, शिव अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अनीष कुमार, राजा सलूजा, विपिन अग्रवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version