शादी समारोह लौट रहे लोगों को बोलेरो ने रौंदा
रायडीह प्रखंड के नवागढ़ पतराटोली में शादी समारोह में मिट्टी पूजा रस्म कर नाचते गाते लौट रहे लोगों को एक बोलेरो वाहन ने रौंद डाला.
रायडीह(गुमला) रायडीह प्रखंड के नवागढ़ पतराटोली में शादी समारोह में मिट्टी पूजा रस्म कर नाचते गाते लौट रहे लोगों को एक बोलेरो वाहन ने रौंद डाला. जिसमें एक की मौत हो गयी. जबकि कई लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार मध्य रात्रि करीब 12 बजे की है. इस हादसे में सिलम पाकरटोली निवासी छटकू नायक (60) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं महावीर महली (42), हंसलता अंबाटोली निवासी नंदू महली (37) व पतराटोली निवासी सुहानी देवी (50) घायल है. मृतक छटकू नायक शादी समारोह के मिटटी पूजा रस्म में ढाक नगाड़ा बजाने गया था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह के सामने एक बोलेरो वाहन ने मिट्टी पूजा रस्म कर नाचते गाते लौट रहे लोगों को रौंद दिया. घायलों को सीएचसी रायडीह में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक राजीव कुमार ने छटकू नायक को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने भंडारटोली वाली बस्ती के एक घर में शादी है. जिसमें हम सभी लोग मिट्टी पूजा रस्म करने के लिए ढाक नगाड़ा बाजा से नाचते गाते पूजा कर लौट रहे थे, तभी स्वास्थ्य केंद्र के समीप पीछे से एक बोलेरो वाहन भीड़ को रौंदते हुए भाग गया. मृतक छटकू नायक, घायल महावीर महली व नंदू महली शादी समारोह में ढाक नगाड़ा बाजा बजाने के लिए आये हुए थे. इधर घटना की सूचना रायडीह पुलिस को मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. जहां घायलों को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल गुमला भिजवाया. वहीं शव को कब्जे में कर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने पर अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष खुशमन नायक, सिलम मुखिया वीरेंद्र उरांव, पंचायत समिति सदस्य हिमांशु गुप्ता, संजय कुमार, लालो राय, मनतू नायक, संजय नायक, करमा नायक पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है