22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को सीबीआई ने जारी किया समन, जानें क्या है मामला?

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सीबीआई की विशेष अदालत ने समन भेजा है. बता दें कि एक पुराने मामले में सीबीआई ने उन्हें समन जारी किया है. यह मामला है पूर्व राष्ट्रीय शूटर तारा शाहदेव का, जिन्होंने कुछ साल पहले धर्म परिवर्तन, यौन उत्पीड़न व दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था.

Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सीबीआई की विशेष अदालत ने समन भेजा है. बता दें कि एक पुराने मामले में सीबीआई ने उन्हें समन जारी किया है. यह मामला है पूर्व राष्ट्रीय शूटर तारा शाहदेव का, जिन्होंने कुछ साल पहले धर्म परिवर्तन, यौन उत्पीड़न व दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में मुख्य आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन है. रंजीत ने बचाव पक्ष की ओर से अदालत को गवाहों की सूची उपलब्ध करायी है जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी गवाह के तौर पर रखा है.

कैसे आया हेमंत सोरेन का नाम ?

मुख्य आरोपी रंजीत कोहली की ओर से अदालत को सौंपी गयी सूची को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में मंजूर भी कर लिया गया है. साथ ही, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गवाह के रूप में समन भी जारी कर दिया है. अभियोजन की ओर से 26 गवाहों की गवाही पूरी होने के बाद अदालत की ओर से रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन को सूची देने का आदेश दिया गया था. खबरों की मानें तो एक बार हेमंत सोरेन रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन के घर एक समारोह में शामिल हुए थे हालांकि, उस समय वे विपक्ष के नेता थे.

क्या होगा सीएम हेमंत सोरेन का बयान ?

बताया जा रहा आरोपी रंजीत ने इसी मुलाकात से उनसे परिचय का हवाला दिया है और अपने गवाह के तौर पर सूची में नाम शामिल किया है. हालांकि, इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन गवाह के तौर पर गवाही के लिए पेश होते है या नहीं, इसपर स्पष्टता नहीं है. अगर वो पेश होते है तो उनका बयान किसके पक्ष में रहने वाला है, इसपर भी संशय बरकरार है. जानकारी हो कि रंजीत कोहली और तारा शहदेव की शादी सात जुलाई 2014 को हुई थी. और कुछ ही दिनों बाद यह पूरा मामला सामने आया.

Also Read: तारा शाहदेव प्रकरण में रंजीत उर्फ रकीबुल ने CM हेमंत सोरेन को बनाया अपना गवाह, अब CBI ने जारी किया समन
रंजीत बना रकीबुल तो तारा ने किया FIR

पूरे मामले की बात करें तो आरोप ये है कि शादी के कुछ ही दिनों के बाद रंजीत कोहली की सच्चाई सामने निकलकर आई थी. आरोप लगाया गया कि शादी के समय तक उसे यह अंदाजा भी नहीं था कि जिसे तारा रंजीत समझ रही है वह रकीबुल हसन है. साथ ही आरोप है कि शादी के बाद तारा से दहेज की मांग की जाने लगी और उसे धर्म परिवर्तन के लिए भी प्रताड़ित किया जाने लगा. इन आरोपों के साथ तारा शाहदेव ने हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

2015 में सीबीआई ने टेकओवर किया केस

मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस को साल 2015 में सीबीआई ने केस को टेकओवर कर लिया था और मामले की जांच शुरू कर दी गयी. साल 2018 में आरोपियों के खिलाफ आरोप गठन किया गया था. मामले में मुख्य आरोपी रंजीत उर्फ रकीबुल के अलावा उसकी मां कौशर रानी, हाइकोर्ट के बर्खास्त विजिलेंस रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद ट्रायल फेस कर रहे हैं. ऐसे में इस मामले में आरोपी की ओर से मुख्यमंत्री को गवाह बनाने के से यह मामला दुबारा एक बार लाइमलाइट में आ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें