14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र पैसा देती है, पर राज्य सरकार काम ही नहीं करती: अर्जुन मुंडा

मुख्य पथ पर भाजपा का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया.

जलडेगा. मुख्य पथ पर भाजपा का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश सर्वोपरि है. एक वोट की ताकत देश को कमजोर या शक्तिशाली बना सकती है. उन्होंने कहा कि कुछ शक्तियां देश से गांव तक मतभेद पैदा करना चाहते है. उन्होंने कहा सड़क, पेयजल, आवास, राशन सहित कई योजनाओं पर काम चल रहा है. सीधे केंद्र सरकार काम नहीं कर राज्य सरकार को पैसा देती है. पर शिकायत मिल रही है कि हर घर नल जल योजना पर भारी गड़बड़ी हो रही है. उन्होंने कहा ये योजनाएं ठेकेदारी के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान हर तरफ पानी का संकट है. राज्य सरकार को केंद्र पैसा दे रही है पर सही ढंग से काम नहीं हो रहा है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि 254 गांवों को आदर्श गांव बनाने के लिए राज्य सरकार को पैसा दिया गया. परंतु राज्य सरकार काम नहीं कर रही है. अबतक गांव तक पैसा भी नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन का रांची में कार्यक्रम आयोजित था. जहां आपस में ही कुर्सियां चली. जो विपक्षी गठबंधन आपस में बैठ नहीं सकते है, क्या ये देश चलायेंगे. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के जयंती पर देश का कोई पहला प्रधानमंत्री उन्हें सम्मानित किया. जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया गया. यह उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है. इस दौरान स्वागत भाषण बीजेपी के रामेश्वर सिंह ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल ओहदार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें