केंद्र ने स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के लिए शॉल भेजा
केंद्र सरकार ने एक पत्र भेज कर राज्य को यह सूचित किया है कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों के मद्देनजर इस साल राष्ट्रपति भवन में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित नहीं होगा.
केंद्र सरकार ने एक पत्र भेज कर राज्य को यह सूचित किया है कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों के मद्देनजर इस साल राष्ट्रपति भवन में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित नहीं होगा. सेनानियों की अधिक उम्र तथा यात्रा के दौरान उन्हें संक्रमित होने के खतरों के मद्देनजर यह निर्णय हुआ है. इसके बाद भारत सरकार ने अगस्त क्रांति के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार को शॉल भेज दिया है. सेनानी उनके घर पर ही जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किये जायेंगे.
संबंधित जिला के जिलाधिकारी, उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी या अनुमंडल अधिकारी स्वतंत्रा सेनानियों को उनके घर पर ही सम्मानित करेंगे. हालांकि राज्य सरकार को जिलों से अभी स्वतंत्रता सेनानियों की सूची नहीं मिली है. गौरतलब है कि भारत छोड़ो आंदोलन के मौके पर राष्ट्रपति भवन में विभिन्न राज्यों के स्वतंत्रा सेनानियों के सम्मान के लिए हर साल नौ अगस्त को समारोह आयोजित किया जाता है.
posted by : sameer oraon