चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में 20 जनवरी से 2 फरवरी तक मरम्मत व विकास के काम के कारण ट्रेन सेवा प्रभावित रहेगी. यात्रियों के लिये दूसरे रुट से 3 ट्रेनों को चलायी जायेगी. 20 से 31 जनवरी तक रांची से वाराणसी तक चलने वाली 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन 30 मिनट रीशिड्युल होकर रांची से चलायी जायेगी. रेलवे ने यह जानकारी दी है.
20 जनवरी से 2 फरवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
18602/18601 हटिया-टाटा-हटिया एक्सप्रेस
58033/58034 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर58663/58664 हटिया-संकी-हटिया मेमू
58665/58666 हटिया-संकी-हटिया मेमू18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
19 से 30 जनवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
68036 हटिया-टाटानगर मेमू13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू
18114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 19 जनवरी से 1 फरवरी20 से 31 जनवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
68035 टाटानगर-हटिया मेमू
18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू
18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेसपरिवर्तित मार्ग से चलायी जायेंगी ये ट्रेनें
06055 पोदानूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन 18 व 25 जनवरी13425 मालदा टाउन-सूरत स्पेशल 25 जनवरी
07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 21 व 28 जनवरीनोट : यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग राउरकेला-सीनी-चांडिल-मुरी-कोटशिला होकर आवागमन करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है