चाईबासा : चाईबासा मंडल कारा (जेल) में बंदियों की संख्या क्षमता से काफी अधिक होने के कारण 100 कैदियों को रांची स्थित हाेटवार जेल स्थानांतरित किया गया है. सभी बंदियों को सोमवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कड़ी सुरक्षा घेरे में चाईबासा से रांची शिफ्ट किया गया है. ऐसे में अब भी चाईबासा जेल में 900 के लगभग कैदी बचे है. जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन और कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के चेयरमैनशिप में तीन सदस्यीय समिति ने निर्देश दिया था कि जिन जेलों में क्षमता से अधिक बंदी हैं, उन्हें दूसरी बड़ी जेलों में स्थानांतरित किया जाये.
निर्देश के आलोक में चाईबासा जेल से 100 बंदियों को सोमवार को रांची की होटवार जेल स्थानांतरित किया गया है.क्षमता 650 की, जेल में अब भी 900 कैदीचाईबासा जेल की क्षमता 650 कैदियों की है. जिसमें 1000 बंदी रह रहे थे. 100 बंदियों को रांची स्थानांतरित कर दिये जाने के बाद भी 900 बंदी जेल में हैं. जेल के प्रत्येक बैरक में करीब 50 कैदी रहते है. संख्या अधिक होने के कारण बंदियों पर निगरानी रखने में जेल प्रशासन को परेशानी होती है.
संक्रमण को ले बरती जा रही सतर्कताजेल अधीक्षक ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए जेल में पूरी सुरक्षा बरती जा रही है. सभी जेलकर्मियों को ड्यूटी के दौरान गलब्स व मास्क पहनने का सख्त निर्देश दिया गया है. साथ ही बाहर से आने वाले हर बंदी को 14 दिन के लिए जेल परिसर में बने अलग कक्ष में रखा जा रहा है. उसके बाद ही उसे सामान्य कैदियों से मिलने दिया जा रहा है.