15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : 109 मतदान दल हवाई मार्ग, तो 97 दल रेलमार्ग से हुए रवाना

पश्चिमी सिंहभूम : पुराना चाईबासा हवाई अड्डा मार्ग पर तैनात रहे पुलिस बल

चाईबासा.

विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिमी सिंहभूम में सोमवार को सुबह से पोलिंग पार्टियों को बूथों पर भेजने का काम शुरू कर दिया गया. दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को जहां हवाई मार्ग से रवाना किया गया, वहीं रेलमार्ग से भी मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है. इस दौरान सोमवार को कुल 757 मतदान दल क्लस्टरों के लिए रवाना हुए. वहीं पुराना चाईबासा स्थित हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से 109 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. जबकि रेल मार्ग से 97 मतदान दलों को रवाना किया गया. मतदान दलों को रवाना करने के क्रम में पुराना चाईबासा व आसपास के क्षेत्रों में कडी सुरक्षा व्यवस्था भी की गयी गयी थी. वहीं, हवाई मार्ग से प्रस्थान करने वाले मतदान दलों को एक दिन पूर्व रात में ही बुला लिया गया था. वहीं पुराना चाईबासा हवाई अड्डा मार्ग पर जगह- जगह पुलिस बल तैनात रहे. वहीं हेलीकॉप्टर में ईंधन की उपलब्धता की भी व्यवस्था की गयी है. मतदन दलों को रवाना करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर भी मौजूद रहे.

मतदान से पूर्व ही खाली हुए शहर के होटल और लॉज

चाईबासा.

विधानसभा चुनाव को लेकर होटल और लॉज खाली हो गए हैं. होटल व लॉज में रहने वाले बाहर से आये लोगों ने सोमवार शाम 5 बजे के बाद लौट गये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने भारत चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में वैसे राजनीतिक व्यक्ति या कार्यकर्ता जो बाहर से चुनाव प्रचार के लिए आये हैं व इस जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता या अभ्यर्थी नहीं है, उन्हें अपराह्न 05:00 बजे के बाद निर्वाचन क्षेत्र से बाहर चले जाने का निर्देश दिया था.

15 तक बस सेवा का परिचालन रहेगा बंद

गुवा.

सेल के गुवा लौह अयस्क खदान प्रबंधन ने 11 नवंबर से 15 नवंबर तक बस सेवाएं स्थगित रखने का निर्णय लिया है. सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अमित तिर्की ने इस संबंध में सोमवार को सूचना जारी की. जिसमें कहा कि विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर प्रशासन द्वारा चुनाव कार्य के लिए कंपनी के बस व अन्य वाहनों समेत चालकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसलिए उक्त तिथि तक लोकल स्कूल बस का परिचालन, बड़बिल स्कूल बस का परिचालन व ट्रेन के यात्रियों के लिए गुवा से बड़ाजामदा व वापसी के लिए बस की परिचालन सेवाएं स्थगित रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें