Chaibasa News : बोलानी में डेंगू से 10वीं के छात्र की मौत

बड़बिल : क्षेत्र में डेंगू को लेकर भय का माहौल

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 11:43 PM

-तबीयत बिगड़ने पर कटक रेफर किया गया था

बड़बिल.

सेल के बोलानी लौह खदान के आवासीय क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. डेंगू से बालागोड़ा पंचायत के गुरुद्वारा हाटिंग के निकट मुंडासाही निवासी रामशंकर गुप्ता के इकलौते पुत्र नैतिक गुप्ता (15) की इलाज के दौरान कटक अस्पताल में मौत हो गयी. वह 10वीं का छात्र था. परिजनों ने बताया कि बुधवार को बेटे को बुखार होने पर बड़बिल समूह स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. वहां डेंगू की पहचान होने के बाद डॉक्टर ने उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज किया, लेकिन प्लेटलेट्स गिरने के कारण गंभीर स्थिति में डॉक्टर ने उसे जिला मुख्य अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया. वहां से डॉक्टर ने उसे कटक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया, जिसके बाद स्थिति गंभीर होने के कारण उसे कटक स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर करना पड़ा. निजी अस्पताल पहुंचने के कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गयी.

क्षेत्र की सफाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर हाटिंग, आत्री हाटिंग और मॉडर्न हाटिंग क्षेत्र में कई लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं. क्षेत्र में सफाई की स्थिति खराब होने और मच्छर मारने की धुआं और तेल का छिड़काव न होने से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. सेल बोलानी अस्पताल में डेंगू जांच के लिए आवश्यक परीक्षण किट उपलब्ध नहीं होने की शिकायत भी की गयी है. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि आवश्यक किट उपलब्ध हैं. लोगों ने क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए सरकारी और बोलानी खदान प्रबंधन से आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version