Chaibasa News : राउरकेला में ट्रेन हादसे के बाद 11 कर्मी इधर से उधर
रेलवे के कार्मिक विभाग ने दिया फेरबदल का आदेश
चक्रधरपुर. राउरकेला में हुई ट्रेन दुर्घटना के आलोक में चक्रधरपुर रेल मंडल के परिचालन विभाग के 11 रेलकर्मियों को रेलवे कार्मिक विभाग ने फेरबदल का आदेश दिया है. रेलकर्मियों को इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
नाम पद कहां थे कहां गये
प्रभाष दास स्टेशन अधीक्षक राउरकेला लाइकेरालक्ष्मीधर त्रिपाठी स्टेशन अधीक्षक सोनाखान राउरकेला
सुनील रंजन मोहंती स्टेशन अधीक्षक कुआरमुंडा राजगांगपुरआरके जेना स्टेशन अधीक्षक राउरकेला बड़ाजामदा
गौरी बेहरा स्टेशन अधीक्षक राउरकेला बागडीहीप्रवीण भारती स्टेशन अधीक्षक राउरकेला धुतरा
अशोकन केटी शंटिंग मास्टर-1 राउरकेला डांगुवापोसीटी उमापति ट्रैफिक गेटमैन राउरकेला बागडीही
जानकी देवी शंटिंग मास्टर-2 आदित्यपुर राउरकेलागौरी रजक प्वाइंट्स मैन-बी बंडामुंडा बड़ाबाम्बो
मुकेश मुखी शंटिंग मास्टर-1 राउरकेला टाटानगरकांटाभाजी एक्सप्रेस का गोइलकेरा में ठहराव की मांग
चक्रधरपुर. कांटाभाजी एक्सप्रेस को गोइलकेरा स्टेशन में ठहराव की मांग तेज हो गयी है. भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडेय ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. श्री पांडेय ने पत्र में बताया है कि कोरोना काल के बाद कई गाड़ियों का परिचालन बंद था. अब सभी गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया है. कांटाभाजी एक्सप्रेस का ठहराव गोइलकेरा में नहीं होने से आम जनमानस को काफी परेशानी हो रही है. रेलमंत्री से आग्रह है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें.
मेल एक्सप्रेस चलायेंगे 12 पैसेंजर लोको पायलट
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के 12 विद्युत लोको पायलट (पैसेंजर) को पदोन्नति दी गयी. पैसेंजर ट्रेन चलाने वाले 12 इएलपी मेल व एक्सप्रेस ट्रेन चलायेंगे. इसके लिए इन्हें अनुमति मिल गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है