23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : विकास कार्य को लेकर 12 ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रहेंगी रद्द

चक्रधरपुर रेल मंडल : दो जोड़ी ट्रेनों को पुरुलिया व आद्रा में शॉट टर्मिनेट होकर चलाया जायेगा

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर 12 ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी. जबकि दो जोड़ी ट्रेनों को पुरुलिया व आद्रा में शॉट टर्मिनेट होकर चलाया जायेगा. यह जानकारी रेलवे ने दी है.

विभिन्न तिथियों में ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

18601 /18602 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस : 1 जनवरी को18114 बिलासपुर -टाटा एक्सप्रेस : 28 व 31 दिसंबर

18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस : 29 दिसंबर व 1 जनवरी13512 /13511 आसनसोल-टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस : 29 दिसंबर

08151/ 08152 टाटा-बड़काखाना-टाटा स्पेशल : 29 दिसंबर व 1 जनवरी08697 /08698 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू : 1 व 2 जनवरी

08173 /08174 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू : 29 दिसंबर व 1 जनवरी

शॉट टर्मिनेट होकर ये ट्रेनें चलेंगी

08173 /08174 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू स्पेशल 30 दिसंबर व 2 जनवरी को पुरुलिया में यात्रा समाप्त करेगी. यहीं से वापस यात्रा शुरू करेगी.13301 /13302 धनबाद-टाटा-धनबाद एक्सप्रेस 29, 30 दिसंबर व 1 व 2 जनवरी को आद्रा में यात्रा समाप्त करेगी और यहीं से वापस यात्रा शुरू करेगी.

परिवर्तित मार्ग से ये ट्रेन चलेगी

22892-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 2 जनवरी को कोटशिला-राजाबेड़ा-जमुना टांड-आद्रा-मेदनापुर-खड़गपुर होकर चलेगी.

चक्रधरपुर : नये अंडरपास के पहुंच पथ को दुरुस्त करने का काम जारी

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग स्थित चक्रधरपुर के नये अंडरपास के पहुंच पथ व रेल लाइनों पर गिट्टी भरने का काम दूसरे दिन भी जारी रहा. रेलवे के इंजीनियरों की देखरेख में नये अंडरपास के किनारे मिट्टी व गिट्टी भरी जा रही है. अंडरपास का पहुंच पथ नहीं बना है, जिसे समतल करने व अंडरपास से जल निकासी की तमाम व्यवस्था व सुविधा युक्त बनाया जायेगा. ताकि अंडरपास से लोगों को आने व जाने में परेशानी नहीं हो सके. फिलहाल अंडरपास में पहुंच पथ का काम जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें