चक्रधरपुर.चक्रधरपुर में अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी ने बुधवार को एक अभियान चला कर दो स्थानों पर अवैध रूप से संग्रह किये गये 1200 सीएफटी बालू को जब्त किया. जानकारी के मुताबिक उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम द्वारा विगत दिनों जिला स्तर पर एक बैठक का आयोजन किया गया था,जिसमें अवैध बालू का कारोबार पर लगाम कसने का सख्त निर्देश जारी किया गया था. इसी कड़ी में बुधवार को एसडीओ ने उन स्थानों को चिह्नित किया, जहां अवैध रूप से बालू संग्रह कर रखा जाता है. इसके बाद वार्ड संख्या 18 स्थित दंदासाई में दोपहर करीब ढाई बजे एसडीओ समेत अन्य कई अधिकारी पुलिस दलबल के साथ अवैध बालू भंडारन पर जा पहुंचीं. वहां संग्रह कर रखे गये बालू को जब्त करने के बाद ट्रैक्टर व हाइवा से उठा कर ले जाया गया. इसके साथ ही चक्रधरपुर-चाईबासा सड़क मार्ग पर स्थित उलीडीह गांव से भी अवैध बालू जब्त किया गया.
मनोहरपुर विस क्षेत्र में सालों से चल रहा अवैध कारोबार
मालूम हो कि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के मनोहरपुर, आनंदपुर, गोईलकेरा, गुदड़ी और सोनुआ से अवैध बालू का कारोबार सालों से चल रहा है. इस अवैध धंधे पर अब अपराधकर्मियों और नक्सलियों का भी वर्चस्व हो गया है. बालू उठाव के कारण ही कई हत्याएं भी हो चुकी हैं. अवैध तरीके से काली कमाई करने वाले बालू माफिया भी अपराध में लीन होते जा रहे हैं. मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में बढ़ने वाले अपराध का सबसे बड़े कारण अवैध बालू कारोबार ही है. अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रशासन का यह कदम सराहनीय है.
अज्ञात पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही
मुझे गुप्त सूचना मिली थी कि बंगलाटांड और उलीडीह इलाके में अवैध रूप से बालू का भंडारण किया जा रहा है. इस सूचना पर मैंने चक्रधरपुर थाना के पुलिस अधिकारी और पुलिस जवानों के साथ बालू भंडारण स्थल पर धावा बोला.बालू भंडारण को लेकर इलाके में पूछताछ की, तो किसी ने भी बालू भंडारण के स्वामित्व की जानकारी नहीं दी. जिसके बाद बालू भंडारण क्षेत्र से 12 सौ सीएफटी बालू को हाइवा और ट्रैक्टर में जब्त कर थाना ले जाया गया. अज्ञात पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जिला खनन विभाग को भी सूचित कर मामले में कार्रवाई तेज की जा रही है. छापामारी के दौरान चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन भी मौजूद थे.
-श्रुति राजलक्ष्मी, एसडीओडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है