10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : टेंडर के पेच में बिना मानदेय काम कर रहे 150 आउटसोर्स कर्मी

कोल्हान विवि : छह संवेदकों ने टेंडर डाले, पांच का हुआ चयन, बैठक चार को

चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय के मुख्यालय स्थित सभी प्रशासकीय भवन, पीजी के 23 विभाग व विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में सेवा प्रदान करने वाले आउटसोर्स कर्मियों को टेंडर के पेच से पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है. जुलाई माह तक का मानदेय इन्हें केयू के इंटरनल सोर्स से राजभवन की अनुमति के बाद प्रदान किया गया था. अब जुलाई माह से लेकर इन कर्मियों का दिसंबर माह तक का मानदेय लंबित हैं.

इन आउटसोर्स कर्मियों की संख्या 150 से अधिक हैं. जो सुरक्षा गार्ड, चपरासी, सफाईकर्मी व कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में विश्वविद्यालय समेत विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. दुर्गापूजा, दिवाली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार बिना मानदेय के बीतने के बाद अब भी इनके मानदेय को दिये जाने के मामले में ठोस मार्ग नहीं निकल पाया है. कोल्हान विश्वविद्यालय के इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में अब इन्हें मागे पर्व भी फीकी होने के चिंता सता रही है.

कई दौर की बातचीत के बाद भी नहीं सुलझा मामला

जानकारी के अनुसार, कई दौर की बातचीत के बाद भी अब तक इनका मामला सुलझ नहीं पाया है. पिछले 5 माह से आज नहीं तो कल मानदेय मिल जायेगा की आस में ये लगातार बिना मानदेय के कार्य कर रहे हैं. कई कर्मियों की आर्थिक स्थित बहुत ही बिगड़ गयी है. दुकानदारों से भी उधारी मांगते लोगों को घोर परेशानी हो रही है. बच्चों की फीस, दवा के साथ ही राशन पानी को खरीदने में भी परेशानी हो रही है. कई कर्मी दबी जुबान में बोलते हैं कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ही सीधे उनके मानदेय को दे दें.

अब तक टेंडर फाइनल नहीं

आउटसोर्स कर्मियों की बहाली के लिए केयू ने ऑनलाइन टेंडर किया. जिसमें छह संवेदकों ने टेंडर डाले. जिसमें 5 के टेंडर को चयनित किया गया है. एल वन से लेकर एल फिफ्थ तक इसमें एल वन के लिए चयनित संवेदक के हाथ खड़ा करने के बाद अब एलटू व एल थ्री को फिर से मीटिंग के लिए बुलाया गया है. उन्हें केयू की टेंडर कमेटी में लिये गये निर्णय के बाद 3 दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था. केयू सूत्रों के द्वारा नए साल 2025 के पहले सप्ताह में टेंडर के लिए संवेदक का चयन पूरा कर लिया जायेगा.

कोट:

संवेदक एल टू व एल थ्री को चार जनवरी को मीटिंग के लिए बुलाया गया है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया तय होगी.

– डॉ पी सियाल, कुलसचिव, केयू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें