19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : 18 ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार, आज से ट्रांसपोर्टिंग शुरू

चिरिया माइंस से गिंडुंग के रास्ते लौह अयस्क का परिचालन आज से शुरू हो जायेगा

त्रिपक्षीय वार्ता में ग्रामीणों की मांगों पर सेल और ठेकेदार ने जतायी सहमति

प्रतिनिधि, मनोहरपुरसेल की चिरिया माइंस से गिंडुंग के रास्ते लौह अयस्क लदे वाहनों के परिचालन के मुद्दे पर ग्रामीणों की मांगों पर सेल और ठेकेदार ने सहमति जता दी है. वार्ता के अनुसार 18 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ अन्य बिंदुओं पर लिखित सहमति बनी है. रविवार को मनोहरपुर साइडिंग के गेस्ट हाउस में सेल अधिकारियों, माइंस ठेकेदार नारायणी संस के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ तीन घंटे बातचीत हुई.

24 अक्तूबर से भारी वाहनों का परिचालन बंद था

मालूम रहे कि गिंडुंग सड़क से भारी वाहनों के परिचालन पर ग्रामीणों ने रोक लगा दी थी. इससे 24 अक्तूबर से माइंस से मनोहरपुर साइडिंग तक परिवहन ठप था. बैठक में सेल अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर बातकर ग्रामीणों को बताया कि सेल और ठेकेदार की ओर से 18 लोगों को रोजगार दिया जायेगा. इस बात पर ग्रामीणों ने रायशुमारी के बाद अधिकारियों से 20 लोगों को रोजगार देने की मांग की. पर काफी देर की चर्चा के बाद सेल अधिकारी और ठेकेदार की ओर से कहा गया कि 18 लोगों को रोजगार दिया जायेगा. इसमें 6 लोग सेल और 12 ठेकेदार के अधीनस्थ काम करेंगे. सेल अधिकारियों ने सड़क की मजबूतीकरण कराने का भी आश्वासन दिया. बताया जाता है कि सोमवार से लौह अयस्क वाहनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. त्रिपक्षीय वार्ता में सेल के जीएम रवि रंजन, माइंस मैनेजर एसएस राव, करुणाकर महंता, ठेकेदार के प्रतिनिधि सुनील शाह, पंकज अग्रवाल के अलावा ग्रामीण प्रतिनिधियों में गिंडूग के ग्राम मुंडा रामचंद्र हेंब्रम, पंसस तारा सोय, आजसू नेता शकर सिंह मुंडारी, वार्ड सदस्य अनिल सोय, सुरेश बंदिया समेत अन्य लोग मौजूद थे.

इन मुद्दों पर बनी सहमति

तीन गांव से तीन युवकों को सेल द्वारा रोजगार दिया जायेगा. तीन गांव में सेल की ओर से 3 शिक्षक बहाल किया जाएगा. डीएवी स्कूल चिरिया के छात्रों और ग्रामीणों के लिए यातायात की व्यवस्था की जायेगी. तीन गांवों में सेल की ओर से जलमीनार का निर्माण कराया जायेगा. तीनों गांवों में प्रत्येक सप्ताह मेडिकल कैंप लगाया जायेगा. सड़क की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. मजबूतीकरण के लिए तीन माह में डीपीआर तैयार की जायेगी. ड्राइवर, हेल्पर, मैकेनिक की नियुक्ति सेल और ठेकेदार तीनों गांव से करेगी. तीनों गांव में सेल द्वारा खेल मैदान का निर्माण कराया जायेगा. ठेका प्रबंधन एनएसआइपीएल द्वारा प्रत्येक गांव से 4- 4 युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. गांव के युवाओं को सेल द्वारा कौशल प्रशिक्षण कराया जायेगा. जब तक सड़क की सुदृढ़ीकरण नहीं हो जाता, तब तक उक्त सड़क से 6 और 12 चक्का के वाहनों का परिचालन होगा. इन गांवों में बच्चोमगुटू, कोलबोंगा, मीना बाजार और गिंडुंग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें