Chaibasa News : 19 ट्रैक मेंटेनर बने जूनियर इंजीनियर
सहायक कार्मिक अधिकारी ने 20 प्रतिशत एलडीसीइ कोटा के तहत आयोजित जेइ (रेल पथ) विभागीय परीक्षा परिणाम की घोषणा की
चक्रधरपुर. सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (एलडीसीइ) के माध्यम से रेलवे के 19 ट्रैक मेंटेनरों को जूनियर इंजीनियर (जेइ) बनाया गया. सहायक कार्मिक अधिकारी ने 20 प्रतिशत एलडीसीइ कोटा के तहत आयोजित जेइ (रेल पथ) विभागीय परीक्षा परिणाम की घोषणा की है. इसमें जेइ के 19 रिक्त पदों को ट्रैक मेंटेनरों से भरा गया. 22 दिसंबर को चक्रधरपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा जेई की लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी.
ये ट्रैक मेंटेनर बने जेइ
चक्रधरपुर के रितेश विश्वकर्मा, नंदलाल गागराई, सुदेश माझी, मनोहरपुर के अर्पण पाणि, सर्वोत्तम गोस्वामी, दुलाल महाली, बहालदा रोड के वेद प्रदाश, मनीष कुमार, राजू माझी, बीएसपीएक्स के शशांक कुमार, सीनी के राकेश प्रधान, बंडामुंडा-1 के प्रताप मल्लिक, आदित्यपुर के परमेश्वर महतो, बीएसपीएक्स के आलोक रंजन, चक्रधरपुर की हेल्पर राखी प्रमाणिक, राजगांगपुर के रुपेश कुमार, बड़ाजामदा के अंकित बैठा, बंडामुंडा टू के चंचल दास व आदित्यपुर के धनंजय धुनिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है