Jharkhand Crime News: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना पुलिस ने सुरक्षाबल को नुकसान पहुंचाने के लिए सिंगीजारी गांव में आईईडी ब्लास्ट कर सीआरपीएफ के सब इस्पेक्टर इंसार अली को गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंजेदजबेडा गांव निवासी है. इनमें अंजदबेडा के बुडनसिंह तामसोय (26 वर्ष) पिता रघुनाथ तामसोय एवं बडाबंकाउ के सोमाय संवैया उर्फ सिंगराय (19 वर्ष) पिता हरि चरण संवैया शामिल है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 20 मीटर तार और वायर कटर भी जब्त किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि 25 जनवरी, 2023 को सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के लिए सिंगीजारी गांव में नक्सलियों द्वारा बम ब्लास्ट कर सीआरपीएफ 197 के एसआई इंसार अली को गंभीर रूप से जख्मी कर देने के मुख्य आरोपी अजदबेड़ा गांव में छिपा है. सूचना मिलते ही इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 174 बटालियन डेल्टा कंपनी के संयुक्त टीम का गठन किया गया और छापामारी कर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने स्वीकारा अपराध
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ के क्रम में दोनों ने अन्य के साथ उस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. दोनों की स्वीकारोक्ति के बाद उनकी निशानदेही पर आईईडी विस्फोट में प्रयुक्त होने वाला तार और वायर कटर बरामद किया. वहीं, इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान की कार्रवाई की जा रही है.
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी
दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित छापेमारी दल में मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक के अलावा सीआरपीएफ 174 बटालियन की डेल्टा कंपनी के एसी महेंद्र कुमार महला, मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सत्यम कुमार, सहायक अवर निरीक्षक दशरथ टुडू के अलावा मुफस्सिल थाना और सीआरपीएफ डेल्टा कंपनी के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.