Chaibasa News : जिले के 17 लैंपसों में होगी 3 लाख क्विंटल धान की खरीदी
मंत्री दीपक बिरुआ ने सदर प्रखंड के चाईबासा लैंपस का किया उद्घाटन
चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला के सदर प्रखंड के चाईबासा लैंपस में रविवार को धान अधिग्रहण केंद्र का मंत्री दीपक बिरुआ ने उद्घाटन किया. इस मौके पर जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, उपायुक्त कुलदीप चौधरी भी मौजूद थे. मौके पर मंत्री श्री बिरुआ ने कहा कि सरकार द्वारा समय पर लैंपस का शुभारंभ कर दिया गया है. यह किसानों के लिए महत्वपूर्ण पहल है. रविवार से इसकी शुरुआत पूरे राज्य में कर दी गयी है. समय पर धान की खरीदारी नहीं होने से किसानों को काफी परेशानी होती है. श्री बिरुआ ने कहा कि समय पर किसानों को धान की राशि उपलब्ध हो सके, यह जिम्मेदारी पदाधिकारियों की है. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलखो ने धान अधिग्रहण से संबंधित आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला में 3 लाख क्विंटल धान की खरीद की जायेगी. इसके लिए जिले के सभी 18 प्रखंडों के 17 लैंपसों में धान की खरीद की जायेगी. इस वर्ष सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. जिला में सोनुआ व सदर प्रखंड में रविवार से धान खरीद की प्रक्रिया को शुरू कर दी गयी है. इस अवसर पर धान विक्रय के लिए लैंपस में उपस्थित किसान सोमा पूर्ति के धान अधिप्राप्ति के बाद वजन से नियमानुसार 50 फीसदी का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया.
लैंपस में 200 क्विंटल धान बेच सकता है एक किसान
किसानों से धान अधिप्राप्ति के लिए जिले के 18 प्रखंडों में कुल 17 लैंपस बनाये गये हैं. लैंपस में एक किसान अधिकतम 200 क्विंटल तक धान बेच सकते हैं. इससे अधिक धान बेचने के लिए आवश्यक प्रक्रिया का अनुपालन करना होगा. बताया गया कि लैंपस में जिन किसानों द्वारा जितना धान बेचा जाएगा, उसके वजन के अनुसार कुल मूल्य की 50 फीसदी राशि 24 घंटे में उनके खाते में हस्तांतरित कर दी जायेगा. इसके बाद मिल में धान से चावल बनने के बाद दूसरी किस्त की शेष राशि प्रदान कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है