chaibasa News : चाईबासा के पिल्लई हॉल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, 31 लोगों ने शिकायत दर्ज करायी, अधिकतर मामले जमीन व बिजली-पानी की
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच की दूरी को कम करना है. साथ ही जिले के सुदूरवर्ती इलाकों से आये आमजनों की समस्या को यथाशीघ्र समाधान करना है.
चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के पिल्लई हॉल में बुधवार को जनता की शिकायतों का त्वरित निवारण के लिए जिलास्तर पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया. शिकायतों के रजिस्ट्रेशन के लिये चार स्टाल लगाये गये थे, जिसमें कुल 31 लोगों ने शिकायत दर्ज करायी. अधिकतर शिकायतें मकान बनाने के क्रम में रास्ता नहीं छोड़े जाने और पानी-बिजली से संबंधित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ डीआइजी मनोज रतन चौथे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कहा कि यह कार्यक्रम डीजीपी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच की दूरी को कम करना है. साथ ही जिले के सुदूरवर्ती इलाकों से आये आमजनों की समस्या को यथाशीघ्र समाधान करना है.
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण और समस्याओं को कम करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि जो समस्याएं पुलिस विभाग से संबंधित है उनका निराकरण हमारे विभाग के माध्यम से होगा. अन्य विभागों से संबंधी समस्याओं को संबंधित विभाग भेजकर समाधान कराया जायेगा.डीआइजी ने कहा कि अगली बार से यह आयोजन अनुमंडल व थाना स्तर पर होगा. ताकि दूर से आने वाले फरियादियों को जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़े. उन्होंने पुलिस को लगातार फरियादियों से संपर्क में रहने की बात भी कही, ताकि समस्या के निदान की जानकारी मिल सके.
कार्यक्रम में ये थे मौजूद
मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी, चाईबासा एवं चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है