Chaibasa News : उत्कृष्ट पुष्प सज्जा व दुर्लभ फूलों की प्रदर्शनी ने मोहा मन
नोवामुंडी में 34वां वार्षिक फूल और सब्जी शो का हुआ शुभारंभ
नोवामुंडी.एमइ स्कूल ग्राउंड नोवामुंडी में टाटा स्टील लिमिटेड ओएमक्यू डिवीजन की ओर से दो दिवसीय 34वां वार्षिक फूल व सब्जियों के शो की गुरुवार से शुरुआत हुई. शो का उद्घाटन मुख्य अतिथि रुचि नरेंद्रन (चेयरपर्सन, हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी, जमशेदपुर) ने किया. रुचि के साथ ओएमक्यू टाटा स्टील के जीएम अतुल कुमार भटनागर ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया. इस अवसर पर गार्डन प्रतियोगिता बंगला श्रेणी के विजेताओं, स्थानीय किसानों, स्कूली छात्रों और बागवानों को शैलेजा सुंदर रामन, सुरभि भटनागर ने पुरस्कृत किया.
12 शौकिया प्रतियोगियों और 24 संस्थानों ने भाग लिया
रोशन सिंह (एरिया मैनेजर हॉर्टिकल्चर माइन प्लानिंग ओएमक्यू) के अनुसार, फ्लावर शो में 12 शौकिया प्रतियोगियों और 24 संस्थानों ने भाग लिया, जिन्होंने गुलदाउदी, डहलिया, पॉटेड पौधे, बोनसाई, पॉट फल और सब्जियां, मौसमी, कटे हुए फूल और औषधीय पौधे के विभिन्न श्रेणियों को प्रदर्शित किया. कार्यक्रम में न केवल उत्कृष्ट पुष्प सज्जा और फूलों की दुर्लभ किस्मों का प्रदर्शन किया गया, बल्कि बागवानों द्वारा बागवानी के कौशल का प्रदर्शन भी हुआ. मौके पर अवनीश कुमार, डी. विजयेंद्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है