Chaibasa News : कुदामाटासाई के दोनों चापाकल खराब, एकमात्र कुआं सूखा, जल संकट में 35 परिवार
हाटगम्हरिया. 15 दिनों से परेशान ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/Gharighar-Chaibasa-1-1024x771.jpg)
हाटगम्हरिया.हाटगम्हरिया प्रखंड की रुइया पंचायत स्थित रुइया गांव के कुदामाटासाई टोला के सैकड़ों ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. सुनील लागुरी के नेतृत्व में ग्रामीणों व झारखंड मजदूर किसान पार्टी के सदस्य नारेबाजी करते हुए कुदामाटासाई से पदयात्रा करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. यहां धरना दिया.ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया कि रुइया गांव के कुदामाटासाई में पेयजल के लिए मात्र दो चापाकल व एक कुआं है. दोनों चापाकल लगभग 15 दिनों से खराब पड़े हैं. कूुआं भी पूर्ण रूप से सूख चुका है. पेयजल विभाग को चापाकल दुरुस्त करने के लिए कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली.
बीडीओ ने 3-4 दिनों में समाधान का आश्वासन दिया
उन्होंने कहा कि 35 परिवार वाले टोला में आज तक सोलर ऊर्जा युक्त पानी टंकी नहीं लगायी गयी. धरना की अगुवाई कर रहे सुनील लागुरी ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा है कि आगामी 4- 5 दिन में पेयजल की सुविधा बहाल कर दी जायेगी.जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक 18 को : बीडीओ
हाटगम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी सालखू हेम्ब्रम ने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंदित मुखिया को अग्रसारित कर दिया है, ताकि पेयजल समस्या का समाधान जल्द हो सके. इस संबंध में आगामी 18 फरवरी को प्रखंड स्तरीय सभी जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक बुलायी गयी है. सभी जन प्रतिनिधियों को अपने कार्यक्षेत्र की जानकारी दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है