17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : जगन्नाथपुर में सात स्कूलों के 385 बच्चों को मिली साइकिल

जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया.

जगन्नाथपुर.जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. जिसमें सात विद्यालयों के 385 छात्र-छात्राएं शामिल थीं. जगन्नाथपुर बीडीओ सत्यम कुमार, प्रखंड प्रमुख बुधराम पुरती, बीपीआरओ दिवाकर पान ने संयुक्त रूप से बच्चों के बीच साइकिल वितरित की. बीडीओ सत्यम ने कहा कि साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी. बच्चे मन लगाकर पढ़ें, यही झारखंड सरकार की सोच है. इससे बच्चे उत्साहित होंगे, तो शिक्षण कार्य में सुधार होगा. ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी एवं नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित होंगे.

बीइइओ की गैरहाजिरी पर बीडीओ ने जतायी नाराजगी

वहीं, साइकिल वितरण समारोह में जगन्नाथपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुदामा साहू अनुपस्थित रहे, जिसपर बीडीओ ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा भले वे चार प्रखंड के प्रभार में हैं, पर आज बच्चे के साइकिल वितरण समारोह में अनुपस्थित रहना दुर्भाग्य की बात है. अगर इसी तरह उनका रवैया रहा, तो आगे उनके खिलाफ जिले में रिपोर्ट की जायेगी. मौके पर मुख्य रूप से बीपीओ सुधीर शर्मा, अंकित गिरि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें