Chaibasa News : आंगनबाड़ी में पेयजल संकट, लाल पानी पीने को 40 बच्चे विवश

जैंतगढ़ : गुमुरिया पंचायत के लकीपाई गोप टोला में है आंगनबाड़ी केंद्र

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 12:07 AM

जैंतगढ़.गुमुरिया पंचायत के लकीपाई गोप टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में अपना चापाकल नहीं है. यहां पड़ोस के 30 साल पुराने चापाकल से काम चल रहा था, लेकिन उसका सबमर्सिबल मशीन नीचे गिर जाने के कारण लगातार लाल पानी निकल रहा है. जिससे आंगनबाड़ी केंद्र में खाना बनाने व बच्चों को पीने के पानी में काफी परेशानी हो रही है. फिलहाल खाना बनाने के लिए 100 मीटर दूर से पानी की बंदोबस्ती की जा रही है. इसे लेकर अभिभावकों में काफी रोष है. ज्ञात हो कि यहां 40 से ऊपर बच्चे पढ़ने को आते हैं. अगर आंगनबाड़ी बंद हो जाता है, तो बहुत सारे बच्चे शिक्षा और पोषाहार से वंचित हो जायेंगे.

बच्चों को केंद्र भेजना नहीं चाहते हैं अभिभावक

अभिभावकों का कहना है कि यह मामला सीधे बच्चों की सेहत के साथ जुड़ा हुआ है. इसलिए परिजन बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजना नहीं चाहते हैं. अभिभावक चापाकल नहीं, तो आंगनबाड़ी नहीं कहकर आंगनबाड़ी को बंद कराने की भी मांग कर रहे हैं. अभिभावकों ने सरकार और प्रशासन से आग्रह किया है कि आंगनबाड़ी केंद्र में जल्द से जल्द स्थाई रूप से साफ पानी की बंदोबस्त की जाये. मौके पर अवंति गोप, दमयंती महाराणा, सुशांति गोप, कौशल्या गोप, श्रीमती लगुरी, हरीश दौराई, गुनिया गुईया, लालमोहन गोप, सुनीता गोप, शुक्रमनी लागुरी, जयमनी महाराणा, सुनीता लागुरी आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version