Chaibasa News : विकास कार्यों को लेकर रद्द रहेंगी 5 जोड़ी ट्रेनें
दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
चक्रधरपुर. रांची रेल मंडल में विकास कार्यों को लेकर 25 जनवरी को दो जोड़ी व 30 जनवरी को तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी. ब्लॉक के कारण दो ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया जायेगा. रेलवे ने यह जानकारी दी है.
रद्द होने वाली ट्रेनें :
68041/68042 आद्रा-बड़काखाना-आद्रा मेमू 25 को, 58023/58024 टाटानगर-बड़काकाना-टाटानगर पैसेंजर 25 को 18036/18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 30 को, 63597/63598 रांची-आसनसोल-रांची मेमू 30 को, 58034/58033 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर 30 कोपरिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें :
25 जनवरी को खुलने वाली 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस रांची-तातीसिलवाई-मेसरा-बरकाकाना-टोरी परिवर्तित मार्ग से चलेगी. 23 जनवरी को खुलने होने वाली 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस टोरी-बरकाकाना-मेसरा-तातीसिलवाई-रांची परिवर्तित मार्ग से चलेगी.रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन आज
चक्रधरपुर. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) के बैनर तले बुधवार को चक्रधरपुर रेल मंडल में विरोध दिवस मनाया जायेगा. अलारसा ने यात्रा भत्ता के बराबर रनिंग अलाउंस में 25 फीसदी वृद्धि से इंकार करने वालों के खिलाफ विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी अलारसा के केंद्रीय अधिकारी पारस कुमार ने दी. उन्होंने सभी क्रू लॉबियों में रनिंग स्टाफ को उपस्थित होने का आह्वान किया है.
जनवरी में 95 रेलकर्मी होंगे सेवानिवृत्त
चक्रधरपुर. 31 जनवरी को चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों से कुल 95 रेलकर्मी सेवानिवृत्त होंगे. रेल मंडल कार्मिक निपटारा विभाग द्वारा सेवानिवृत्त तिथि पर विदाई समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें गजटेड से 2, लेखा से 2, वाणिज्य से 5, विद्युत से 18, अभियंत्रण से 34, यांत्रिक से 13, मेडिकल से 3, परिचालन से 10, कार्मिक से 5, सुरक्षा से एक व दूरसंचार व संकेत से 2 रेलकर्मी शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है