Chaibasa News : चक्रधरपुर रेल मंडल में बनाये गये 5 स्ट्रांग रूम, 31 में 12 बूथ संवेदनशील

रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव : स्ट्रांग रूम में 12-12 घंटे की ड्यूटी पर आरपीएफ जवान प्रतिनियुक्त होंगे

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:45 PM

चक्रधरपुर. रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल में स्टेशनवार 5 स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं. झारसुगुड़ा में दपू रेलवे मिक्सड हाइस्कूल, राउरकेला में सबऑर्डिनेट रेस्ट रूम, चक्रधरपुर में एसइ रेलवे मिक्सड हायर सेकेंड्री स्कूल, टाटानगर में एसई रेलवे मिक्सड हाइस्कूल व डांगुवापोसी में सबऑर्डिनेट रेस्ट रूम को स्ट्रांग रूम व रिसिविंग सेंटर बनाया गया है. यहां पर बैलेट बॉक्स को सुरक्षित रखा जायेगा. सभी जगहों के स्ट्रांग रुम में सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सभी बूथों में एक-एक व स्ट्रांग रुम में 12-12 घंटे की डियुटी में आरपीएफ जवान प्रतिनियुक्त होंगे.

सभी बूथों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी

रेलवे प्रशासन सह निर्वाचन अधिकारियों ने रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. रेलवे निर्वाचन अधिकारियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के 31 बूथों में 12 बूथों को अति संवेदनशील बूथ घोषित किया है. इन बूथों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

रेल मंडल का अति संवेदनशील बूथ

बूथ संख्या-1 वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) कार्यालय, झारसुगुड़ा

बूथ संख्या-7 वरीय मंडल विद्युत अभियंता टीआरएस सेंटर ऑफ एक्सलेंट रुम, बंडामुंडाबूथ संख्या-8 वरीय अनुभाग अभियंता (डब्ल्यु-टू) स्टाफ बुकिंग, बंडामुंडा

बूथ संख्या-12 वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) मनोहरपुरबूथ संख्या -16 इंजीनियरिंग ट्रेनिंग स्कूल चक्रधरपुर

बूथ संख्या- 18 उपमुख्य इंजीनियर (वर्कशॉप) सीनी

बूथ संख्या-20 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय आदित्यपुर

बूथ संख्या-22 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय डांगुवापोसी

बूथ संख्या -23 वरीय अनुभाग अभियंता (इंजीनियरिंग) टाटानगर

बूथ संख्या-26 वरीय अनुभाग अभियंता (विद्युत) (जी) टाटानगरबूथ संख्या-29 ऑफिसर रेस्ट हाउस बड़ाजामदा

बूथ संख्या 30 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय बांसपानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version