Chaibasa News : गुवा : रेलवे की जमीन पर बने 50 अवैध घरों को तोड़ा

परिवारों ने गुवा थाना पुलिस को आवेदन देकर पुनर्वास की गुहार लगायी

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 11:39 PM
an image

गुवा.

गुवा में रेलवे की जमीन पर अवैध रूप घर बनाये घरों को रेलवे ने तोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. यहां कई घरों को तोड़ दिया गया है. जिससे 50 परिवार बेघर हो गये हैं. ऐसे परिवारों ने गुवा थाना पुलिस को आवेदन देकर उनके पुनर्वास की व्यवस्था की गुहार लगायी है. लोगों ने बताया कि अगर प्रशासन उन्हें छोटा सा घर बनाने के लिए थोड़ी सी जमीन उपलब्ध करा दे, तो वे परिवार के साथ छोटी झोपड़ी बनाकर रह लेंगे. अन्यथा इस ठंड के मौसम में वे सब कहां रहेंगे. उन्होंने कहा कि घर तोड़ने के दौरान रेलवे के इंस्पेक्टर ऑफ वर्क ने मौखिक कहा था कि 10 मीटर दूर आप रहने के लिए घर बना लीजियेगा. लेकिन जब बना रहे हैं तो मना किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि रेलवे ने अपनी जमीन पर अवैध घर बनाकर रह रहे लोगों को घर हटाने अथवा तोड़ने का नोटिस पहले ही दे चुका था. अब कार्रवाई कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version