Chaibasa News : वाहन जांच में कार से 50 किलो गांजा जब्त, चार गिरफ्तार

जैंतगढ़ : तीन मोबाइल फोन और आठ हजार रुपये नकद जब्त, बड़बिल भेजा जा रहा था गांजा

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 11:47 PM

जैंतगढ़.चंपुआ थाना के बासुदेवपुर में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से 50 किलो गांजा जब्त किया. इसके साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी चंपुआ उपजिला पुलिस अधिकारी विजय कुमार मल्लिक ने संवाददाता सम्मेलन में दी. आरोपियों में बौध जिले के हरेकृष्णपुर गांव के मानस साहू (28), रंधीकाटा गांव के वरुण जेना (38) और रंजन कुमार साहू (45) व देवगढ़ जिले के भीतरपाड़ा गांव के भोलेश्वर साहू शामिल हैं. कार से तीन लोगों की, जबकि भोलेश्वर की भीतरपाड़ा से गिरफ्तारी हुई है, उसके पास से तीन मोबाइल फोन और आठ हजार रुपये नकद जब्त किये गये हैं.

कार में दो बैगों में था गांजा

मल्लिक ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को बासुदेवपुर चौक पर रिमुली की ओर तेज गति से जाती अर्टिगा कार (ओडी-02-सीपी-0262) को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार चमकपुर रोड पर मुड़ने की कोशिश कर रही थी. इस बीच चंपुआ पुलिस ने कार का पीछा कर उसे भी पकड़ लिया. जांच के दौरान कार के अंदर से दो बैगों में 50 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. पुलिस जांच में पता चला है कि गांजा बौध जिले से देवगढ़पाल, लोहड़ा होते हुए बड़बिल तक तस्करी की जा रही थी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की

मल्लिक ने बताया कि चंपुआ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. जब्त गांजे की अनुमानित बाजार मूल्य करीब तीन लाख रुपये आंकी गयी है. इस कार्रवाई में चंपुआ के प्रभारी उपनिरीक्षक आरएच कुल्लू, उपनिरीक्षक बरदा प्रसन्न साहू, ब्रजराज साहू, एचएस प्रधान, नितेश कुमार बेहरा, हवलदार लक्ष्मीधर सेठी, कांस्टेबल जगन्नाथ गिरि आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version