चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे ट्रैक संबंधी विकास कार्यों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण इस रुट से होकर चलने वाली 6 जोड़ी ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी. रेलवे ने यह जानकारी दी है.
विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
18601/18602 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस 5 जनवरी को18114 बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस 4 जनवरी को18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस 5 जनवरी को13512 /13511 आसनसोल -टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस 5 जनवरी को08151 / 08152 टाटा-बीआरकेए-टाटा पैसेंजर 5 व 8 जनवरी को
08697 / 08698 जेजीएम-पीआरआर-जेजीएम मेमू 6,8 व 9 जनवरी को08173 /08174 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू 5 व 8 जनवरी को9 जोड़ी ट्रेनें 7 जनवरी से 10 दिनों के लिए रहेंगी रद्द
चक्रधरपुर. दपू रेलवे के रांची रेल मंडल में ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इसे लेकर दपू रेलवे ने 7 से 16 जनवरी तक 9 जोड़ी एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनें को रद्द कर दिया है. 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 7 से 12 जनवरी तक रांची से 30 मिनट रीशिड्युल होकर चलेगी, जबकि तीन ट्रेनें परिवर्तित मार्ग राउरकेला-सीनी-चांडिल-मुरी होकर चलायी जायेंगी. यह जानकारी रेलवे ने दी है.7 से 16 जनवरी रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
18602/ 18601 हटिया-टाटा-हटिया एक्सप्रेस18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस18628 / 18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस
08196 /08195 हटिया-टाटा-हटिया मेमू08607/ 08608 हटिया-शंकी-हटिया मेमू08617 / 08618 हटिया-शंकी-हटिया मेमू18036 /18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस
18175 /18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस08696 /08695 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू18114 बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस 6 से 15 जनवरी तक
राउरकेला-सीनी-चांडिल-मुरी परिवर्तित मार्ग से चलेंगी 3 ट्रेनें
07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल 8 जनवरी को13425 मालदा टाउन-सूरत स्पेशल 11 जनवरी को07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 7 जनवरी को
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है