11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : चक्रधरपुर रेल मंडल : ब्लॉक के कारण रद्द रहेंगी 6 जोड़ी ट्रेनें

चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे ट्रैक संबंधी विकास कार्यों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे ट्रैक संबंधी विकास कार्यों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण इस रुट से होकर चलने वाली 6 जोड़ी ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी. रेलवे ने यह जानकारी दी है.

विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

18601/18602 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस 5 जनवरी को

18114 बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस 4 जनवरी को18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस 5 जनवरी को

13512 /13511 आसनसोल -टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस 5 जनवरी को08151 / 08152 टाटा-बीआरकेए-टाटा पैसेंजर 5 व 8 जनवरी को

08697 / 08698 जेजीएम-पीआरआर-जेजीएम मेमू 6,8 व 9 जनवरी को08173 /08174 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू 5 व 8 जनवरी को

9 जोड़ी ट्रेनें 7 जनवरी से 10 दिनों के लिए रहेंगी रद्द

चक्रधरपुर. दपू रेलवे के रांची रेल मंडल में ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इसे लेकर दपू रेलवे ने 7 से 16 जनवरी तक 9 जोड़ी एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनें को रद्द कर दिया है. 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 7 से 12 जनवरी तक रांची से 30 मिनट रीशिड्युल होकर चलेगी, जबकि तीन ट्रेनें परिवर्तित मार्ग राउरकेला-सीनी-चांडिल-मुरी होकर चलायी जायेंगी. यह जानकारी रेलवे ने दी है.

7 से 16 जनवरी रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

18602/ 18601 हटिया-टाटा-हटिया एक्सप्रेस

18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस18628 / 18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस

08196 /08195 हटिया-टाटा-हटिया मेमू08607/ 08608 हटिया-शंकी-हटिया मेमू

08617 / 08618 हटिया-शंकी-हटिया मेमू18036 /18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस

18175 /18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस08696 /08695 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू

18114 बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस 6 से 15 जनवरी तक

राउरकेला-सीनी-चांडिल-मुरी परिवर्तित मार्ग से चलेंगी 3 ट्रेनें

07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल 8 जनवरी को13425 मालदा टाउन-सूरत स्पेशल 11 जनवरी को

07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 7 जनवरी को

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें