Chaibasa News : पहले दिन पोकलेन से 6 दुकानें तोड़ीं, टूटे स्थल पर रेलवे बनायेगी पार्किंग

चक्रधरपुर रेल मंडल. रेलवे क्षेत्र में दूसरे दिन भी चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 11:41 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र से 38 दुकानों को हटाया जायेगा. इसे लेकर दुकानदारों को 15 दिन पहले नोटिस दी गयी थी. उस समय दुकानदारों ने 15 दिनों की मोहलत मांगी थी. शुक्रवार को 15 दिन पूरी होने पर रेलवे ने दुकान हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पहले दिन छह खाली दुकानों को तोड़ा गया. कार्यकारी दंडाधिकारी जितेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में खाली दुकानों को हटाया गया. कार्रवाई के दौरान किसी अनहोनी से निपटने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल व पुलिसकर्मी मौजूद रहे. रेलवे के इंजीनियरों ने बताया कि पीएम गति शक्ति योजना का काम दुकानों के कारण बाधित हो गया था. पहले दिन छह दुकानों को हटाया गया है. इस अभियान में कार्यकारी दंडाधिकारी जितेंद्र गुप्ता, रेलवे के सहायक अभियंता राजीव कुमार, आइओडब्ल्यु मनीष कुमार, थाना प्रभारी राजीव रंजन, आरपीएफ ओसी प्रभारी विक्रम सिंह व दर्जनों सुरक्षा बल व सैकड़ों रेलकर्मी मौजूद थे. रेलवे ने दुकानदारों को खाली करने की नोटिस दी थी. ताकि रेलवे के विकास कार्य प्रभावित नहीं हों. रेलवे द्वारा स्टेशन के समीप जमीन को खाली कर फॉर लेन सड़क व पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जायेगी. शनिवार को भी चलेगा अभियान. रेलवे प्रशासन द्वारा शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए रेलवे स्टेशन के दुकानदारों को सूचित किया गया है. रेलवे प्रशासन ने शाम को लाउडस्पीकर से दुकानदारों को अपनी दुकानों को स्वत: खाली करने के सख्त आदेश दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version