Chaibasa News : आज चलेंगी 7 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को होगी सुविधा

बंगाल, ओडिशा व झारखंड के यात्रियों को होगा लाभ

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 10:49 PM

प्रतिनिधि,चक्रधरपुर

छठ महापर्व को लेकर नियमित ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है. लोग किसी तरह ट्रेनों के सामान्य कोच में यात्रा करने को विवश हैं. ऐसे में भीड़ कम करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे त्योहारी स्पेशल ट्रेनें चला रही है. विशेष ट्रेनें चला रही है. सोमवार को बंगाल के सांतरागाछी व शालीमार से चार, झारखंड के रांची व टाटानगर से दो व ओडिशा से एक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. इससे बंगाल, ओडिशा व झारखंड के विभिन्न रुटों में जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. आरपीएफ की निगरानी में यात्रियों को कतार में ट्रेन में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. स्टेशनों पर बार-बार घोषणाएं की जा रही हैं. रेलवे कर्मचारी यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.

बंगाल से आज खुलेंगे ये ट्रेनें

02841 सांतरागाछी- चेन्नई स्पेशल ट्रेन, सांतरागाछी से शाम 6.30 बजे

06078 सांतरागाछी-चेन्नई स्पेशल, सांतरागाछी से सुबह 10 बजे

06082 शालीमार-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन, शालीमार से दोपहर 2.20 बजे

08611 सांतरागाछी-अजमेर स्पेशल, सांतरागाछी से रात 9.20 बजे

आज झारखंड से खुलने वाली स्पेशल ट्रेनें

09620 रांची-मदार स्पेशल ट्रेन, रांची से रात 11.55 बजे

08181 टाटानगर-कटिहार स्पेशल ट्रेन, टाटानगर से रात 10.40 बजे

आज ओडिशा से खुलने वाली ट्रेन

08008 भंजपुर-शालीमार स्पेशल ट्रेन, भंजपुर से सुबह 9.15 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version