Chaibasa News : 70 कराटेकारों ने खिताब को चलायी साइकिल

चाईबासा : स्लो, फास्ट व 400 मीटर की रिले साइकिलिंग में शामिल हुए प्रतिभागी

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 11:50 PM

चाईबासा.चाईबासा-जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड चाईबासा ब्रांच की ओर से मंगलवार को साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. साइक्लोथॉन के लिए सुबह संत जेवियर ब्वॉयज स्कूल से टीआरटीसी बिल्डिंग गुईरा रोड तक और फिर वापसी संत जेवियर ब्वॉयज स्कूल मैदान तक की प्रतियोगिता हुई. जिसमें चाईबासा ब्रांच के लगभग 70 ब्वॉयज व गर्ल्स कराटेकारों ने भाग लिया. इसके बाद फील्ड इवेंट शुरू हुआ. जिसमें स्लो साइकलिंग, 100 मीटर फास्ट साइकिलिंग व 400 मीटर रिले साइकिलिंग आयोजित हुई.

10 वर्ष से नीचे व 14 वर्ष से ऊपर के बच्चों ने भाग लिया

मालूम हो कि अलग-अलग आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया.10 वर्ष से नीचे व 14 वर्ष से ऊपर के बच्चों ने भाग लिया. विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि संत जेवियर चर्च के पल्ली पुरोहित फादर निकोलस केरकेट्टा, फादर अगस्तीन कुल्लू , संत जेवियर ब्वॉयज स्कूल चाईबासा के ब्रदर अनिल, जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मो इरशाद अली एवं संत जेवियर वेलफेयर सेंटर के प्रभारी राकेश तिग्गा आदि उपस्थित थे.

साइकिलिंग प्रतियोगिता का परिणाम

साइकिलिंग संत जेवियर ब्वॉयज स्कूल से टीआरटीसी गुइरा रोड तक 14 वर्ष से ऊपर ब्वॉयज ग्रुप में आकाश रेंसो सावैयां प्रथम, अथर्व भगत द्वितीय और आयुष देवगम तृतीय रहे. गर्ल्स ग्रुप में जोशिना तुबिड प्रथम, जिगरा हायात द्वितीय और समृद्धि जारिका तृतीय रही. 10 वर्ष से नीचे बालिका वर्ग की 100 मीटर साइकिलिंग में सुप्रिया कुमारी प्रथम, शागुन हेंब्रम द्वितीय और एंजेल इपिल कोड़ा तृतीय रहे. वहीं, 14 वर्ष से ऊपर बालिका वर्ग में 100 मी साइकिलिंग में प्रथम भावनी कुमारी, द्वितीय अंतरा कुमारी पोद्दार व तृतीय जोशिना तुबिद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version