झींकपानी.चाईबासा-जैंतगढ़ मुख्य सड़क (एनएच-75 ई) पर झींकपानी के बिष्टुमपुर में आधा किमी सड़क अधूरी छोड़ने के कारण धूल से ग्रामीण परेशान हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग पर शुक्रवार की सुबह नौ बजे से 72 घंटे का जाम शुरू किया.
बिष्टुमपुर व माटागुटु के बीच आधा किलोमीटर पर उड़ती धूल से लोग बीमार पड़ रहे हैं. लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. समाचार लिखे जाने तक जाम हटाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी नहीं पहुंचे थे. ग्रामीणों के आंदोलन के कारण एनएच-75 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीणों के समर्थन में झामुमो कार्यकर्ता भी शामिल रहे.धूल के कारण आंगन में बैठना हुआ मुश्किल
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे के पेड़ों पर धूल की परत जम गयी है. वाहनों के चलने से धूल उड़कर घरों में आती है. घरों के अंदर रखे खाद्य पदार्थ, कपड़ों व अन्य सामग्रियों में धूल जाती है. घर से बाहर आंगन में बैठना भी मुश्किल हो गया है.लिखित आवेदन पर भी नहीं हुई सुनवाई
ग्रामीणों ने कहा कि जिला के पदाधिकारी व सड़क निर्माण कर रहे संवेदक को लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा. इसके पूर्व 13 दिसंबर, 2024 को सांकेतिक धरना-प्रदर्शन व सड़क जाम किया गया था. एक माह बाद भी समाधान का प्रयास नहीं किया गया. सड़क नहीं बनी, तो आगे अनिश्चितकालीन जाम करेंगेग्रामीणों ने कहा कि 72 घंटे सड़क जाम के बाद भी मरम्मत नहीं होने पर भविष्य में अनिश्चितकालीन सड़क जाम किया जायगा. सड़क जाम में ग्रामीण मुंडा विक्रम बुड़ीउली, अनिल बुड़ीउली, शशि भूषण बुड़ीउली, हरिलाल करजी, सरिता अल्डा, नंदिता बुड़ीउली, सोमनाथ कुंकल, सोमनाथ बुड़ीउली व ग्रामीण उपस्थित थे.
ओवरब्रिज के लिए भूमि अधिग्रहण नहीं करने देंगे : ग्रामीण
झींकपानी. टोंटो प्रखंड के तालाबुरु में शुक्रवार को ग्रामीण मुंडा मथुरा दोराइबुरु की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. इसमें तालाबुरु रेलवे फाटक के पास प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का ग्रामीणों ने विरोध जताया. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध होगा. भूमि अधिग्रहण से ग्रामीणों को परेशानी हो जायेगी. भूमि अधिग्रहण से देशाऊली उजड़ जायेगा. इस परिस्थिति में अपनी भूमि देने को तैयार नहीं हैं. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि ओवरब्रिज का निर्माण सड़क पर ही होना चाहिए. ग्रामीणों ने इस संबंध में भू-अर्जन पदाधिकारी, चाईबासा को भी पत्र लिखकर अवगत कराया है. ग्रामसभा में मुखिया कोलंबस हासदा सहित तालाबुरु मौजा के रैयत व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है