पीएचडी में नामांकन के लिए 75 अभ्यर्थियों ने दी वाइवा
कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में इतिहास, कॉमर्स व बांग्ला विषय में पीएचडी के लिए सोमवार को अभ्यर्थियों से वाइवा ली गयी. सोमवार को तीन विषयों के लिए आयोजित वाइवा में 75 अभ्यर्थी शामिल हुए. छह अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 9, 2024 12:52 AM
चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में इतिहास, कॉमर्स व बांग्ला विषय में पीएचडी के लिए सोमवार को अभ्यर्थियों से वाइवा ली गयी. पावर प्वाईंट के माध्यम से अभ्यर्थियों से जानकारी ली गयी. सोमवार को तीन विषयों के लिए आयोजित वाइवा में 75 अभ्यर्थी शामिल हुए. छह अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. मालूम हो कि 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक अलग-अलग विषयों के लिए वाइवा ली जा रही है. अब तक हिंदी, मनोविज्ञान, भौतिकी, दर्शनशास्त्र, इतिहास, कॉमर्स व बांग्ला विषय के लिए वाइवा हो चुकी है. साढ़े 10 बजे से वाइवा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी.
बांग्ला
बांग्ला विषय में पीएचडी करने वाले 9 अभ्यर्थियों की वाइवा ली गयी. विद्यासागर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो बनिरंजन डे एक्सपर्ट के रूप में शामिल हुए. उनके अतिरिक्त मानविकी के डीन डॉ एसपी महालिक व बांग्ला के विभागाध्यक्ष तपन खानरा शामिल हुए.
कॉमर्स
कॉमर्स के लिए प्रशासनिक भवन के सीनेट हॉल में व्यवस्था की गयी थी. इस विषय में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ एमपी सिंह एक्सपर्ट के रूप में शामिल हुए. कॉमर्स के डीन डॉ वीके मिश्रा व केयू पीजी के विभागाध्यक्ष डॉ अजय वर्मा शामिल हुए. 33 अभ्यर्थियों में 32 शामिल हुए.
इतिहास
इतिहास विषय में पीएचडी के लिए कुल 39 अभ्यर्थी थे. इसमें 34 उपस्थित हुए व 5 अनुपस्थित रहे. इसके लिए बिनोवा भावे विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ विनोद कुमार एक्सपर्ट के रूप में शामिल हुए. उनके अतिरिक्त केयू के सोशल साइंस के डीन सह कुलसचिव डॉ राजेन्द्र भारती, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार शामिल हुए.