Chaibasa News : दपू रेलवे के 90 बूथों में 76,266 रेलकर्मी यूनियन को मान्यता के लिए करेंगे वोट
रेलवे यूनियन चुनाव : जोन के चक्रधरपुर, रांची, आद्रा, खड़गपुर व गार्डनरीच में यूनियन का चुनाव आज से
चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर, रांची, आद्रा, खड़गपुर व गार्डनरीच में ट्रेड यूनियन चुनाव का मतदान बुधवार से शुरू होगा. यह तीन दिन 4, 5 व 6 दिसंबर को होगा. मतगणना 12 दिसंबर को होगी. इसके लिए दपू रेलवे में 90 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें कुल वोटरों की संख्या 76266 है. इस बार 6 रेलवे यूनियन मान्यता प्राप्ति के लिए चुनावी मैदान में हैं. यह चुनाव जोनल स्तर पर हो रहा है. चुनाव में जो भी यूनियन कुल मतदाता का 30 प्रतिशत या कुल वोटिंग का 35 प्रतिशत वोट हासिल करेगी, उसे मान्यता दी जायेगी.
ऑल इंडिया ट्रैक मेंटेनर यूनियन चुनावी मैदान से बाहर
कोर्ट के स्टे के बाद ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन मंगलवार को चुनाव से बाहर हो गयी. सेक्रेट बैलेट पेपर से भी ट्रैक मेंटेनर यूनियन के नाम हटा दिया गया है. अब मान्यता प्राप्ति के लिए चुनाव में 6 यूनियनों के बीच घमासान होगा. इस बार चुनाव में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर यूनियन व स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन चुनावी मैदान में हैं. चक्रधरपुर के स्ट्रांग रूम का जायजा ले रहे निर्वाचन पदाधिकारी सह एपीओ मो इबरार ने यह जानकारी दी.दपू रेलवे : बूथ व मतदाता व मतदाताओं की संख्यारेलमंडल कुल बूथ कुल मतदातारांची रेल मंडल 6 6,972आद्रा रेल मंडल 18 13,966
चक्रधरपुर रेल मंडल 31 24,180खड़गपुर रेल मंडल 23 21,221खड़गपुर वर्कशॉप 9 6,878गार्डनरीच मुख्यालय 3 3,049
चक्रधरपुर रेल मंडल : 31 बूथों में 24,140 मतदाता आज डालेंगे वोट
दपू रेलवे के अन्य मंडल की तुलना में चक्रधरपुर रेल मंडल में सबसे अधिक 24140 मतदाता हैं. इससे चक्रधरपुर रेल मंडल के मतदाता यूनियनों को मान्यता दिलाने में निर्णायक भूमिका निभायेंगे. 15 निर्वाचन क्षेत्र के स्टेशनों में 31 बूथों में एक-एक रेल अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों को चुनाव कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इन बूथों में 12 बूथ संवेदनशील हैं. इसमें निर्वाचन क्षेत्र झारसुगुड़ा का बूथ संख्या एक, बंडामुंडा का बूथ संख्या 7 व 8, मनोहरपुर का बूथ संख्या 12, चक्रधरपुर का बूथ संख्या 16, सीनी का बूथ संख्या 18, आदित्यपुर का बूथ संख्या 20, डांगुवापोसी का बूथ संख्या 22, टाटानगर का बूथ संख्या 23 व 26, बड़ाजामदा का बूथ 29 व बांसपानी का 30 नंबर बूथ है. यहां के बूथों में आरपीएफ की कड़ी सुरक्षा होगी.
इन स्टेशनों में हैं सर्वाधिक मतदाता
रेलवे के स्टेशनवार बूथों में बंडामुंडा, टाटानगर व चक्रधरपुर में सर्वाधिक मतदाता है. बंडामुंडा में कुल 5 बूथ है. यहां कुल 4,424 मतदाता हैं. जबकि टाटानगर के 5 बूथों में कुल 3,960 मतदाता व चक्रधरपुर के 4 बूथों में 3,381 वोटर हैं.
चक्रधरपुर रेल मंडल : स्टेशनवार बूथों की संख्या व कुल मतदातानिर्वाचन क्षेत्र कुल बूथ कुल मतदाताझारसुगुड़ा 2 2071
राजगांगपुर 1 492बंडामुंडा 5 4424
बिमलगढ़ 1 603राउरकेला 2 1927मनोहरपुर 1 617चक्रधरपुर 4 3381
सीनी 3 1681आदित्यपुर 1 1093डांगुवापोसी 2 1826
टाटानगर 5 3960चाईबासा 1 523बड़ाजामदा 1 488बांसपानी 1 771बहालदा रोड (बीडीओ) 1 283
201 कर्मी मतदान के लिए प्रतिनियुक्त
रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता को लेकर चुनाव है. यह चुनाव बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को होगा. रनिंग स्टाफ 6 दिसंबर को भी मतदान कर सकेंगे. वहीं मतगणना 12 दिसंबर को होगी. रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव कराने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के निर्वाचन अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा ने 201 मतदानकर्मियों को मतदान कराने की जिम्मेवारी सौंपी है. इसमें 62 मतदान अधिकारी, 62 मतदान सहायक व 77 मतदान हेल्पर शामिल हैं. जिन्हें चक्रधरपुर रेल मंडल के मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्त किया गया है.
निर्वाचन अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम का लिया जायजा
रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव का मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होगा. यह शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. इसे लेकर रेलवे के निर्वाचन अधिकारियों ने मतदान कर्मियों को जरूरी निर्देश दिये हैं. मंगलवार को चक्रधरपुर के स्ट्रांग रूम व चुनावी तैयारियों का निर्वाचन अधिकारियों ने जायजा लिया. उन्होंने बैलेट पेपर व अन्य चुनावी सामग्रियों की जांच की. साथ ही स्ट्रांग रूम के मतदानकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है