Chaibasa News : उत्कृष्ट सेवा के लिए दपू रेलवे के 82 रेलकर्मी सम्मानित
दक्षिण पूर्वी रेलवे ने 69वां रेलवे सप्ताह समारोह आयोजित
चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के कोलकाता में 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि दपू रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने वर्ष 2023-24 के दौरान चयनित 82 रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा व कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित किया गया.
आद्रा मंडल को मिला समग्र दक्षता शील्ड
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आद्रा रेल मंडल को समग्र दक्षता शील्ड मिला. जबकि विभिन्न प्रभागों, कार्यशालाओं व स्टेशनों को विभिन्न श्रेणियों में दक्षता शील्ड प्रदान किया गया. वहीं रांची व बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशनों को संयुक्त रूप से बेस्ट स्टेशन चयन किया गया.
चुनौतियों के बावजूद दपू रेलवे का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा : रेल जीएम
रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि दपू रेलवे विभिन्न चुनौतियों के बावजूद दपू रेलवे का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. रेलवे कर्मचारियों को उनके ईमानदार प्रयासों व सराहनीय प्रदर्शन के लिये सराहना की. श्री मिश्रा ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 211.60 मिलियन टन माल लदान की है. जिसकी तुलना में 4.44 प्रतिशत की वृद्धि की है. इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में नवंबर माह तक माल लोडिंग 139 मिलियन टन है, जो इस अवधि से लगभग 2 प्रतिशत अधिक है. वर्ष 2023-24 में. वित्तीय वर्ष 2023-24 में मूल माल ढुलाई आय 19,326 करोड़ रुपये है. जो वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में 5.97 प्रतिशत अधिक है. इस वर्ष नवंबर 2024 तक मूल माल ढुलाई आय 12,709 करोड़ रुपये है, जो वर्ष 2023-24 की समान अवधि की तुलना में लगभग 2.6 प्रतिशत अधिक है. इस अवसर पर दपू रेलवे के सभी विभागीय प्रमुख उपस्थित थे.
चक्रधरपुर रेल मंडल को मिला नौ दक्षता शील्ड
परिचालन शील्ड- आद्रा व चक्रधरपुर डिवीजन (संयुक्त रूप से), लेखा एवं वित्त प्रबंधन शील्ड- चक्रधरपुर मंडल, सांकेतिक दक्षता शील्ड- चक्रधरपुर मंडल, सर्वश्रेष्ठ फ्रेट डिपो शील्ड- चक्रधरपुर मंडल का आदित्यपुर फ्रेट डिपो, टर्मिनल प्रबंधन शील्ड – चक्रधरपुर मंडल, मॉडल कॉलोनी शील्ड – चक्रधरपुर मंडल, स्क्रैप मोबिलाइजेशन शील्ड – चक्रधरपुर डिवीजन, रनिंग रूम शील्ड – चक्रधरपुर मंडल की डांगुवापोसी लॉबी व आद्रा मंडल की एएनआर लॉबी को संयुक्त रूप से मिला, खेल में उत्कृष्टता के लिए ओलंपिया कप – चक्रधरपुर मंडल.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है