मझगांव.
मझगांव प्रखंड के मानकी-मुंडा संघ भवन परिसर में मंगलवार को संघ के नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष राजेश निकेश पिंगुवा की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक हुई. जिसमें 88 मौजा के मानकी-मुंडा व डाकुवा शामिल हुए. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि लगान रसीद काटने से संबंधित मुडाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि सही लगान सरकार को मिल सके. उन्होंने कहा कि मुंडा भवन बने कई वर्ष हो गये हैं, लेकिन चहारदीवारी नहीं है. यथाशीघ्र इसकी घेराबंदी की जायेगी. निर्गत पंजी, प्राप्त पंजी व शिकायत दर्ज पंजी खरीदारी कर कार्यालय में आरंभ की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण मुंडा अपने-अपने ग्राम क्षेत्र में 13 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलायें. एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहें. बहुमूल्य वोट से मजबूत राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें. अपने गांव क्षेत्र के सभी बच्चों को स्कूल तक पहुंच बनायें. एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो. गांव क्षेत्र में समाज विरोधी गतिविधियों पर पाबंद लगाने का कार्य करें. मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष युगल किशोर पिंगुवा, बुद्धदेव पिंगुवा, मोरन सिंह बिरुवा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है