Chaibasa News : विकास कार्यों को लेकर आज रद्द रहेंगी 9 ट्रेनें

चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न रेलखंडों में होगा विकास कार्य

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 11:51 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न रेलखंडों में विकास कार्य हो रहा है. इसे लेकर 5 फरवरी को रेल मंडल की 9 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन आद्रा में यात्रा समाप्त करेगी. यहीं से खुलेगी.

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी आज

18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस

18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस

58023/58024 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू पैसेंजर

68055/68056 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर

टाटा-जम्मूतवी में आज जुड़ेगा एक अतिरिक्त कोच

चक्रधरपुर. ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है. बर्थ के लिए यात्रियों में मारामारी चल रही है. इसके मद्देनजर ट्रेनों के अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही है. 5 फरवरी को 18101 टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में एक एसी 3 टीयर कोच में वृद्धि की जायेगी. दपू रेलवे ने यह जानकारी दी है.

कल रद्द रहेंगी दो ट्रेनें

चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे से होकर चलने वाली संबलपुर व गुवाहाटी की दो ट्रेनें 6 फरवरी को रद्द रहेंगी. दपू रेलवे ने यह जानकारी दी है. इसके मुताबिक 6 फरवरी को 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस व 15632 गुवाहाटी-बाड़मेर मेल एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलेगी. रेलवे ने विकास कार्यों को लेकर ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version