चाईबासा.जनवरी माह के अंतिम दिन भी लुपुंगुटु का झरना पिकनिक स्पॉट गुलजार रहा. खास बात यह रही कि शुक्रवार को यहां लुपुंगुटु संत जेवियर स्कूल के 900 से भी ज्यादा बच्चों (कक्षा एक से पांच तक) के लिए पिकनिक की पाठशाला भी लगी. जिसमें बच्चे यहां स्कूल बैग और किताब-कॉपी के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे. बच्चों ने स्कूल बैग रखने के बाद जमीन पर ही बोरा, दरी व चटाई बिछाकर स्वयं ही पढ़ाई की. इसके बाद बच्चे झरना की खूबसूरत वादियों को देखकर चहक उठे. इतना ही नहीं बच्चे वहां की प्राकृतिक छटा को निहारने से भी नहीं चूके. वहीं, बच्चों ने बैडमिंटन, फुटबॉल खेल में भाग लिया. बच्चों के मनोरंजन के लिए साउंड बॉक्स की व्यवस्था भी की गयी थी, जिसपर बच्चों ने विभिन्न गानों पर डांस किया. इसी बीच मोय- मोय गाना शुरू हुआ, जिस पर सभी बच्चे थिरके.
प्रधानाध्यापिका सहित 20 शिक्षकों की मौजूदगी में मना पिकनिक
मालूम हो कि पिकनिक स्पॉट पर अनुशान बना रहे इसके लिए 20 शिक्षक मौजूद थे.इस वजह से बच्चे पूरे अनुशासन के साथ खेलकूद के साथ पढ़ाई भी की. वहीं, सूरज ढलने से पूर्व बच्चों को भोजन करवाने के बाद घर और हॉस्टल भेज दिया गया.कोट
विद्यालय की ओर से बच्चों के मनोरंजन के लिए हर साल यहां पिकनिक मनाया जाता है. पिकनिक स्थल पर बच्चों का उत्साह और आनंद देखते ही बन रहा था. बच्चों के साथ 19 शिक्षक और शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं.-सिस्टर पॉलिना, विद्यालय की प्रधान शिक्षिकाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है